MP News: ग्वालियर में पंचायत सचिव की घिनौनी करतूत, छात्राओं को रास्ते मे रोककर मोबाइल पर दिखाई अश्लील फिल्म
MP News: ग्वालियर में एक पंचायत सचिव की घिनौनी करतूत सामने आई है. पंचायत सचिव ने टयूशन पढ़ने पहुंची नाबालिग छात्राओं को बरगलाकर कचहरी मैदान में अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो फ़िल्म दिखाई. डरी और सहमी लड़कियों ने घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई तो बच्चियों के पिता ने अधिकारियो और पुलिस को शिकायत की. कलेक्टर ने इसकी जांच कराई और आरोपी पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया जबकि पुलिस ने उसे पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया.
यह है पूरा मामला
मामला आंतरी थाना इलाके का है यहां के पड़ौस के गाँव से कुछ छात्राएं ई-रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने के लिए आंतरी आती थी. उनका ऑटो कचहरी मैदान में खड़ा रहता था. इस दौरान एक युवक उनके ऑटो के आसपास रोज घूमता था. बच्चियां उसकी मंशा नही जानती थी. विगत दिनों जब बच्चियां ऑटो की तरफ जा रही थी तभी कचहरी मैदान में पहले से खड़े युवक ने उनसे बातचीत करके बहलाना शुरू कर दिया और अचानक उन्हें अपने मोबाइल को दिखाना शुरू कर दिया. छात्राएं तब एक दम असहज हो गईं जब मोबाइल की स्क्रीन पर एकदम नग्न फ़िल्म चलने लगी. इसमें वे अश्लील क्रियाएं कर रहे थे. यह देखकर छात्राएं एकदम डर और सहम गई. उन्होंने घर पहुंचकर सारी बात बताई तो परिजन पता करने आये उन्हें पता चला कि यह घिनौना काम करने वाला व्यक्ति ग्राम पंचायत कैथी में कार्यरत पंचायत सचिव राकेश शर्मा है. परिजनों ने इसकी शिकायत सरपंच और पुलिस से की.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म के खिलाफ जबलपुर के सिख समाज में आक्रोश, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग
पंचायत सचिव हुआ निलंबित
सरपंच ने इसकी जानकारी तत्काल सीईओ जिला पंचायत को दी. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने सचिव राकेश शर्मा को निलंबित कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ पुलिस थाना आंतरी में भारतीय न्याय संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है.
सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव राकेश शर्मा द्वारा गत 29 अगस्त को कचहरी मैदान आंतरी में छात्राओं को अश्लील फिल्म दिखाने संबंधी शिकायत सामने आई थी. जिसकी जाँच जनपद पंचायत भितरवार के सीईओ के माध्यम से कराई गई. जनपद पंचायत सीईओ से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने राकेश शर्मा को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 2011 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एडिशनल एसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस के साथ पॉक्सो और विभिन्न कानूनों के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.