एग्जाम की टेंशन और स्ट्रेस…तुरंत लगाएं कॉल, मिलेगा समाधान, एमपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एमपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया
MP Board Helpline Number: मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. वहीं 10 वीं बोर्ड के एग्जाम 27 फरवरी से शुरू होंगे. इन परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों में टेंशन और डर होता है. बच्चों को परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या से बचाने के लिए, सलाह और काउंसलिंग के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ये हेल्पलाइन नंबर 18002330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
सोशल मीडिया की लत बन रही बड़ी वजह
हेल्पलाइन नंबर पर अधिकतर कॉल पढ़ाई में मन ना लगने जैसे विषय को लेकर आते हैं. एमपी बोर्ड ने इस बार बेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम खत्म कर दिया है. इस कारण से सभी विषयों पर एक जैसी मेहनत करनी होगी. विषयों की बात करें तो गणित और अंग्रेजी को लेकर आते हैं. काउंसलर कॉल करने वाले बच्चों को तनाव प्रबंधन और सोशल मीडिया को कम इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. मनोवैज्ञानिक की सलाह भी ली जा रही है. अब तक 1.50 लाख से ज्यादा कॉल हेल्पलाइन नंबर पर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: होलकर साइंस कॉलेज में छात्रों ने 150 प्रोफेसर्स को बनाया बंधक, जानिए क्यों बढ़ा विवाद
‘माता-पिता को समझाया जा रहा है’
माध्यमिक शिक्षा मंडल में हेल्पलाइन प्रभारी निशि शर्मा कहती हैं कि ये सही बात है कि अभिभावक बच्चों की सोशल मीडिया की लत से परेशान हैं. ऐसे कॉल ज्यादा आ रहे हैं जिनमें बच्चों को तनाव की शिकायत हैं या मन नहीं लग रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हम अभिभावकों को समझाने का काम कर रहे हैं, वो इस समस्या से कैसे निजात पा सकते हैं. हेल्पलाइन पर अब तक 1.50 लाख कॉल आ चुके हैं.
क्या रहेगा शेड्यूल?
12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जो 25 मार्च 2025 तक चलेंगी. 10वीं कक्षा के एग्जाम 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगे और 21 मार्च 2025 तक चलेंगे.