Bhopal: हेमंत खंडेलवाल बने एमपी बीजेपी अध्यक्ष, धर्मेंद्र प्रधान ने नाम का किया ऐलान, लेंगे वीडी शर्मा की जगह
हेमंत खंडेलवाल
Hemant Khandelwal: हेमंत खंडलेवाल मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष बनाए गए. बुधवार को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया. इसे मौके संगठन चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव पर्यवेक्षक सरोज पांडे, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे. एकमात्र उम्मीदवार के तौर पर हेमंत खंडेलवाल ने मंगलवार यानी 1 जुलाई को नामांकन दाखिल किया था.
धर्मेंद्र प्रधान ने किया नाम का औपचारिक ऐलान
हेमंत खंडेलवाल के नाम का ऐलान संगठन चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने किया. धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से हेमंत खंडेलवाल को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने खंडेलवाल को चुनने पर मप्र के कार्यकर्ताओं का आभार माना. प्रधान ने अपने संबोधन में खंडेलवाल को निष्ठवासी और किसी को कष्ट न देने वाले नेता बताया.
50 फीसदी से ज्यादा वोट बीजेपी को मिला- वीडी शर्मा
वहीं वीडी शर्मा ने संबोधन में कहा कि हेमंत खंडेलवाल अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को कुशाभाऊ ठाकरे ने सींचा है. शर्मा ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में बूथ के कार्यकर्ता मिलकर 50 फीसदी से अधिक वोट बीजेपी को मिला है. उन्होंने कहा कि 29 सीट लोकसभा में जीता है, 165 विधायक चुनकर आए हैं.
कौन है हेमंत खंडेलवाल?
पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक हेमंत खंडेलवाल का निर्वाचन क्षेत्र बैतूल हैं. अपने पिता विजय कुमार खंडेलवाल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की और सांसद बने. इसके बाद 2013 में बैतूल से विधायक चुने गए और 2018 तक अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद वे 2023 में फिर से विधायक चुने गए.
हेमंत खंडेलवाल संभाल चुके हैं बड़ी जिम्मेदारियां
2007 से 2009 तक सांसद
2013 से 2018 तक बैतूल से विधायक
2014 से 2018 तक भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष
2021 में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी (पश्चिम बंगाल चुनाव)
2022 में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी (उत्तर प्रदेश चुनाव)
2023 से विधायक
ये भी पढ़ें: MP के 6 शहरों में दौड़ेंगी 582 इलेक्ट्रिक बसें, इंदौर को मिली सबसे ज्यादा 150 बस, केंद्र ने दी स्वीकृति