MP News: डिंडौरी SDM की पति ने ही की थी हत्या, सबूत मिटाने के लिए वॉशिंग मशीन में धोए कपड़े, ऐसे हुआ खुलासा

MP News: एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पहले बताया था कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.
DINDORI SDM MURDER

IMAGE CREDIT GOOGLE

MP News: मध्य प्रदेश के डिंडौरी के शहपुरा में पदस्थ SDM निशा नापित की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. निशा के पति मनीष शर्मा ने ही उसकी हत्या की थी. पति ने तकिए से निशा नापित का मुंह दबाकर उनकी हत्या की थी. इस हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में ही सुलझा ली है. पुलिस ने बताया कि सबूत छिपाने के लिए पति ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने के लिए डाला और सुखाया भी. डीआईजी के मुताबिक पुलिस को मिले सबूत के आधार पर पति मनीष शर्मा के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है.

पत्नी की संपत्ति पर थी आरोपी पति की नजर

पुलिस के मुताबिक निशा नापित ने साल 2020 में मनीष शर्मा से मंडला के गायत्री मंदिर में शादी की थी. बाद में उनका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहा. मनीष शर्मा उन्हें परेशान करता था. इतना ही नहीं वो उनकी सर्विस बुक और सारे बैंक अकाउंट्स में खुद को नॉमिनी बनाना चाहता था. लेकिन SDM निशा को उनपर भरोसा नहीं था, इसलिए वो इनकार करती रहीं.

विवाद बढ़ रहा था और इसी पर बात करने वो कुछ दिन पहले ही SDM के आवास पर आया था. वहीं बाद में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और तकिया से मुंह दबाकर उनकी सांस रोक दी. जिसकी वजह से SDM की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: MP News: यूपी की तर्ज पर एमपी में बनेंगे ई-चेक पोस्ट, AI से होगी वाहनों की जांच, अवैध कारोबार पर एक्शन की तैयारी

सबूत छिपाने की नाकाम कोशिश

हत्या के बाद आरोपी पति ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की. बेडशीट, तकिए और बाकी जो भी कपड़े थे, उनको वॉशिंग मशीन में धोया और सुखाया. एसपी अखिल पटेल खुद इस मामले को लीड कर रहे थे, FSL की टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किए जो इस केस को सुलझाने के लिए काफी थे.

SDM निशा की रविवार दोपहर हुई थी मौत

SDM निशा नापित की रविवार दोपहर मौत हो गई थी. एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पहले बताया था कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था. वहीं पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि निशा को जब अस्पताल लाया गया था, उससे चार-पांच घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बात से ही पति पर शक बढ़ा और पुलिस को जांच का एंगल मिला और तमाम सबूत जुटाया गया जिसमें पति ही हत्या का आरोपी निकला.

ज़रूर पढ़ें