MP News: पति ने चाकू से दोनों आंख फोड़ी, प्राइवेट पार्ट पर भी हमला, साढ़ू से कहा- कर आया हूं पत्नी की हत्या
प्रतीकात्मक चित्र
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने शक में अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी. आरोपी पति ने चाकू से आंखों पर वार कर उसकी आंख फोड़ने की कोशिश की. इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. इसके बाद साढ़ू की दुकान पर पहुंचकर उससे कहा कि पत्नी की हत्या कर आया हूं. महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
मामला शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे की भगवती कॉलोनी का है. यहां बुधवार शाम को आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी दोनों आंखें फोड़ने की कोशिश की. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों और प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
साढ़ू से कहा- पत्नी की कर आया हूं हत्या
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति साढ़ू की दुकान पर पहुंचा और उससे कहा कि पत्नी की हत्या कर आया हूं. वहीं, इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस जांच में जुट गई. आरोपी के साढ़ू यानी छोटी बहन के पति ने बताया कि घटना के बारे में पता चलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो महिला पलंग के नीचे कंबल में मिली थी.
चरित्र पर था शक
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगवती कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय शहनाज खान की शादी तीन साल पहले छोटू खान से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. छोटू को पत्नी के चरित्र पर शक था. बुधवार को उसने शहनाज से उसका मोबाइल मांगा. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर छोटू ने चाकू से शहनाज की आंखें फोड़ने की कोशिश की. साथ ही प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर भी बेरहमी से वार किए.
महिला को तड़पाने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी के पेट, गर्दन और हाथ की नस काटने का प्रयास नहीं किया बल्कि उसे तड़पाने की कोशिश की, जिससे उसकी जान बच गई.
पैसों के लिए करता था प्रताड़ित
इस मामले में महिला के मायके वालों ने बताया कि आरोपी पैसों के लिए महिला को प्रताड़ित करता था. पैसों को लेकर कई बार दोनों के बीच विवाद भी होता था.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, डॉ. संजय राठौर ने बताया कि महिला की आंखों, प्राइवेट पार्ट सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार के निशान है. महिला की आंख सुरक्षित है, लेकिन पलकों पर टांके लगाने पड़ेंगे.