MP News: झोलाछाप डॉक्टर ने 25 हजार रुपए में ठेका लेकर कर दिया ऑपरेशन, जाते-जाते बची मरीज़ की जान
MP News: भिंड के लहार अनुभाग में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर ने 25 हज़ार रूपये में ठेका लेकर एक लड़के के फोड़े का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद लड़का पूरी तरह ठीक नहीं हुआ. उल्टा उसकी तबीयत और बिगड़ गई. जिसके बाद लड़के को ग्वालियर के एक प्राईवेट हॉस्पिटल में दिखाना पड़ा. जहां डॉक्टर भी झोलाझाप डॉक्टर के कारनामें को देखकर हैरान रह गए. ग्वालियर में पीड़ित का फिर से ऑपरेशन करना पड़ा.
मरीज ने खुद बताई आपबीती
लहार के बड़ागांव के रहने वाले हेमंत दोहरे ने विस्तार न्यूज को पूरी आपबीती सुनाई. उसने कहा- मेरे एक फोड़ा था. जिसको लेकर मेरे गांव के रहने वाले मुलायम सिंह दोहरे जो की झोलाछाप डॉक्टर हैं. उनके द्वारा कहा गया कि मैं आपका इलाज कर दूंगा और पूरे इलाज का ठेका 25 हज़ार में ले लिया. इसके बाद वह रोज आते थे मेरी पट्टी बदलते थे और इलाज कर देते लेकिन उससे कुछ आराम नहीं मिला. मेरे घाव में उन्होंने अंदर पट्टी और रुई छोड़ दी. जिसके चलते इंफेक्शन फैल गया और मुझे बहुत दर्द हुआ तो मैं ग्वालियर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गया. जहां पर मेरी जांच हुई तो अंदर कुछ उन्हें लगा. तो उन्होंने ऑपरेशन का कहा उन्होंने एक लाख 25 हज़ार का खर्चा बताया. तो मेरे घर वालों ने रिश्तेदारों से लेकर पैसों की व्यवस्था की जिसके बाद मेरा ऑपरेशन हुआ साथ ही उसने बताया कि मेरे द्वारा सभी अधिकारियों को आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: MP में 1814 करोड़ की ड्रग्स जब्ती केस; पुलिस निगरानी पर सवाल, 12 दिन से एडीजी इंटेलीजेंस का पद खाली
लड़के के पिता ने कहा- फर्जी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई
लड़के के पिता घनश्याम दोहरे ने का कहना था कि मेरा बच्चा बाहर पढ़ाई कर रहा था ऐसे में उसके साथ यह घटना घटित हो गई. जिसके बाद उसकी पढ़ाई पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी थी मैंने रिश्तेदारी से यहां वहां से पैसे मांगकर अपने बच्चे का इलाज कराया है. आगे पिता ने कहा कि मैं बहुत गरीब हूं प्रशासन के अधिकारियों को मैंने आवेदन के माध्यम से इस बात की सूचना भी दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है मेरी मांग है की ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई हो.
गांव वालों ने कहा- ढंग से इंजेक्शन भी नहीं लगा पता
वहीं बड़ेगांव के निवासी ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मुलायम सिंह दोहरे जो की एक फर्जी डॉक्टर है झोलाछाप डॉक्टर है वह गांव गांव जाकर लोगों का इलाज करता है इंजेक्शन लगता है तो वहीं पर एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मेरे भी उन्होंने इंजेक्शन लगाया था जो की इंफेक्शन हो गया था और मुझे ग्वालियर जाकर उसका इलाज करना पड़ा!
बाईट 4 इस पूरे मामले में लहार बीएमओ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विजय शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि हां मेरे पास एक आवेदन आया है मेरे द्वारा जांच के लिए एक टीम बनाई जाएगी अगर ऐसा कुछ सामने आता है तो उसे पर कार्यवाही की जाएगी.