MP News: भोपाल में डबल मर्डर, पत्नी और उसकी बहन को मौत के घाट उतारा, आरोपी ASI के साली से था अवैध संबंध!

MP News: भोपाल के डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विनीता मरावी अपनी बहन मेघा उइके के साथ किराये के फ्लैट में रहती थीं. विनीता का अपने पति योगेश मरावी से पिछले 5-6 साल से विवाद चल रहा था
In Bhopal, ASI stabbed his wife and sister-in-law to death

सांकेतिक तस्वीर

MP News: भोपाल के ऐशबाग इलाके में सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) ने पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी घर के काम करने आई नौकरानी को धक्का देकर अंदर घुसा. इसके बाद दोनों पर चाकू से हमला करके हत्या कर दी.आरोपी मौके से फरार चल रहा है. घरेलू काम करने आई नौकरानी ने पुलिस को सूचना दी.

आरोपी की घर से निकलते हुए तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मौके पर FSL टीम के साथ पुलिस के स्निफर डॉग भी जांच जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: रीवा में ढाई महीने के बच्चे की मौत का मामला; पति ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

मंडला में तैनात है ASI योगेश मरावी

भोपाल के डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विनीता मरावी अपनी बहन मेघा उइके के साथ किराये के फ्लैट में रहती थीं. विनीता का अपने पति योगेश मरावी से पिछले 5-6 साल से विवाद चल रहा था. योगेश मंडला जिले में ASI के पद पर हैं. दोनों महिलाओं की उम्र 30 और 35 साल है. पुलिस टीम योगेश मरावी की तलाश में जुटी है.

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे योगेश की पत्नी विनीता ने नौकरानी के लिए दरवाजा खोला. इसी दौरान बाहर मौजूद योगेश, नौकरानी को धक्का देकर अंदर घुस गया. उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ पत्नी-साली पर वार करके हत्या कर दी. यह देखकर नौकरानी वहां से भागी और पड़ोसियों को जानकारी दी. इसके बाद डायल 100 पर फोन लगाया और पुलिस .

पुलिस ने आरोपी ASI के साली के साथ अवैध संबंध का शक जताया है. इस बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद होता था.

ज़रूर पढ़ें