MP News: छतरपुर में लुटेरों ने हवा में फायरिंग कर रोकी बस, यात्रियों से महंगी चीजे और कैश लूट ले गए बदमाश
MP News: छतरपुर से एक लूटपाट का मामला सामने आया है. जहां लवकुश नगर से सतना जा रही बस को बाइक सवार दो व्यक्तियों ने हाथ दिखा कर रोक लिया. बस के रुकते ही लुटेरे बस में चढ़ गये. वहीं बस में चढ़ते ही लुटेरों ने हवा में तीन फायरिंग कर लोगों को डरा दिया. उसके बाद लुटेरों ने यात्रियों से पैसे,गहने और महंगे सामान छीन लिए. मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने घटना को शुक्रवार सुबह 7.15 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास अंजाम दिया.
यह है पूरा मामला
बस चला रहे ड्राइवर किशोरी कुशवाहा का कहना है कि, दो बाइक सवार व्यक्तियों ने जब बस रोकने के लिए हाथ दिया तो हमने सवारी समझकर बस को रोक दिया था. वहीं जैसे ही बस रुकी तो दोनों ही लुटेरे बस में चढ़ गए और कट्टा दिखाकर गाली-गलौज करने पर उतर आये. जब यात्रियों ने विरोध के लिए किसी तरह डरते हुए अपना फोन निकाला तो लुटेरे धमकी देने लगे कि अगर किसी को भी फोन किया तो सबको गोली मार देंगे. उसके बाद बस में ही आगे की सीट पर बैठी एक महिला के जेवर लुटेरों ने छीन लिया साथ ही लोगों के पास रखे कैश को भी छीन लिया.
ये भी पढ़ें: जिला एवं विकासखंड कार्यालयों में स्थापित होंगी समर्पित डेस्क, जनजातीय वर्ग की योजनाओं एवं सेवाओं का मिलेगा सीधा लाभ
बस में 20 यात्री थे सवार
मिली जानकारी के मुताबिक, बस में 20 यात्री सवार थे. जिनके पास महंगी मोबाइल, जेवर और कैश थे. सभी की महंगी चीजों को लुटेरों ने डरा धमका कर लूट लिया. वहीं बस में बैठी एक लड़की के पास 50 रुपये थे, लुटेरों ने उसे भी छीन कर रख लिया. घटना के समय जब यात्रियों ने फिर लुटेरों का विरोध करने की कोशिश की तो दोनों लुटेरे अपनी बाइक प्लेटिना को छोड़कर फरार हो गये.
जांच में जुटी पुलिस
छतरपुर में घटी इस घटना पर वहां के एसपी का कहना है कि, खजुराहो SDOP सलिल शर्मा और राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा जानकारी मिलते ही मौके पर गये थे. वहीं यात्रियों से पूछताछ भी की गई है. जल्द ही मामले की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.