MP News: एक ‘अरबपति’ ऐसा भी… अचानक अकाउंट में आए 2817 करोड़, फिर कुछ घंटे बाद…
स्कूल संचालक विनोद डोंगले
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स सिर्फ कुछ घंटों के लिए ‘अरबपति’ बन गया. पूरा मामला जब सामने आया तो हर कोई हैरान हो गया और हसंने को मजबूर हो गया. दरअसल, यहां एक तकनीकी खराबी के कारण नोटरी वकील और स्कूल संचालक विनोद डोंगले के डिमैट अकाउंट में अचानक 2817 करोड़ रुपए आ गए. वहीं, कुछ घंटों बाद यह रकम अकाउंट से गायब हो गई.
अकाउंट में आए 2817 करोड़
पूरा मामला धार जिले के धामनोद नगर का है. यहां रहने वाले नोटरी वकील और स्कूल संचालक विनोद डोंगले ने अचानक अपना एनजे डिमैट अकाउंट खोला, तो बैलेंस देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. उनके अकाउंट में हर्सिल एग्रो लिमिटेड कंपनी के 1312 शेयर नजर आ रहे थे. प्रति शेयर 2 करोड़ 14 लाख रुपए की कीमत पर दिखने लगे, जिसकी कुल कीमत सीधे 28 अरब से यानी 2800 करोड़ से ज्यादा हो गई.
बदल गई जिंदगी, सपना हुआ सच
अकाउंट में इतनी बड़ी रकम को लेकर विनोद डोंगले ने बताया कि कुछ पलों के लिए लगा मानो जिंदगी की किस्मत बदल गई हो, लेकिन थोड़ी देर बाद सच सामने आ गया. ये सब एक टेक्निकल ग्लिच, यानी तकनीकी गलती थी. कुछ ही मिनटों में उनके शेयर अपनी वास्तविक कीमत पर लौट आए.
विनोद डोंगले ने आगे कहा- ‘मेरे अकाउंट में 2817 करोड़ रुपए देखना भी एक सपना था. भले कुछ देर के लिए सही, लेकिन वो सपना आज सच हो गया. इस अनोखी घटना ने पूरे धामनोद नगर में चर्चा का माहौल बना दिया है. लोग मजाक में कह रहे हैं- किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए, कोई नहीं जानता.’