MP News: श्योपुर के गोरस में सीएम ने की गोवर्धन पूजा, रामनिवास रावत के लिए वोट की अपील भी की
MP News: सीएम डॉ मोहन यादव ने श्योपुर के गोरस में गोवर्धन पूजा की. जहां उन्होंने गोबर से बने गोवर्धन और गोमाता का पूरे विधि-विधान से पूजन किया. लोगों से संवाद किया. गोवर्धन पूजा पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए और अलग-अलग मुद्दों पर लोगों को संबोधित किया.
हमारी दुनिया तो गौ माता के साथ शुरू होती है और … pic.twitter.com/3rNEjINZmc
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 2, 2024
आज भी संस्कृति जीवंत है- सीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, ‘गोरस की धरती पर मैं चुनाव की बात करूंगा तो कृष्ण भगवान उस काल से जो ग्वाल-बाल छोड़कर गए. वही सब यहां मेरे सामने बैठे हैं. इसके अलावा और कौन है. ये गोरस की धरती का इतिहास जीवंत करने वाले नंदबाबा, बरसाना और गोकुल से निकलकर करके एक लाख गोवंश लेकर करके जो यहां लेकर आते थे.’
‘ये जीवंत कर गए. इतनी पीढ़ियां चली गई होंगी लेकिन आज भी उस संस्कृति को मानने वाले हैं. गो माता के माध्यम से 33 करोड़ देवी-देवताओं को पूजने वाले ये देवमार्गी लोग हैं. क्या माता, क्या बेटी हमारे लिए गोमाता का संस्कार अद्भुत होता है. दिवाली होगी सबकी जो तिजोरी में नोट गिनते हैं उनकी भी लेकिन हमारी दुनिया गोमाता से शुरू होती है और गोमाता से खत्म होती है.’
मेरी बहनों, कमल के फूल का बटन दबाकर भाई दूज का आशीर्वाद आपको रामनिवास रावत जी को देना है।@BJP4India @BJP4MP @rawat_ramniwas pic.twitter.com/AOSDor1cGX
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 2, 2024
लोगों से की रामनिवास रावत को वोट देने की अपील की
सीएम ने रामनिवास रावत को वोट देने की अपील की, कहा- आपने इस क्षेत्र में जिस प्रकार से काम किया. बड़ा अद्भुत काम किया. आप चिंता मत करना, अकेले विजयपुर में 51 हजार 838 से ज्यादा लाडली बहनाओं को राशि दे रहे हैं. अभी तो हम 1250 रुपये दे रहे हैं. धीरे-धीरे करके तीन हजार रुपये सरकार ने देने का निर्णय किया है. भाजपा की सरकार है, हम अपनी बहन को नहीं देंगे तो किसको देंगे. आप भी मत भूलना आज गोवर्धन पूजा है कल भाई दूज है. भाई को नहीं भूलना है. चुनाव वोटिंग मशीन में दूसरे नंबर पर हैं रामनिवास रावत जी.’
विजयपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं रामनिवास रावत
श्योपुर की विजयपुर सीट से रामनिवास रावत बीजेपी प्रत्याशी हैं. इस सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव है. 23 नवंबर को मतगणना होगी. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है.