MP News: ग्वालियर में बदमाशों ने घर के बाहर सो रही मां-बेटी पर की फायरिंग; मां की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
MP News: ग्वालियर में बदमाशों खौफ बढ़ता जा रहा है. बेखौफ बदमाश शहर में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मोहना पुलिस थाना क्षेत्र के दौरार गांव का है. रविवार यानी 17 नवंबर की रात में दौरार गांव में आदिवासी मां-बेटी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. दोनों मां-बेटी घर के बाहर खाट पर सो रही थीं. सीने और सिर में गोली लगने से महिला मीराबाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी बेटी राजवती घायल हो गई. उसे सीने में गोली लगने के बाद ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में मुस्लिमों की प्रताड़ना से परेशान हुआ हिंदू परिवार; मकान बेचने को मजबूर, Photo वायरल
क्या है पूरा मामला?
युवती के रिश्तेदार प्रेम सिंह के मुताबिक विष्णु शर्मा नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां-बेटी पर हमला किया है. राजवती के जीजा प्रेम सिंह ने आरोप लगाया कि पहले विष्णु, राजवती को अवैध रूप से अपने पास रखे हुए था लेकिन विष्णु ने एक दिन मां-बेटे की झोपड़ी में आग लगा दी. इसके बाद युवती ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया. उसका कहना है कि विष्णु शर्मा ने मां-बेटी पर फायरिंग की हैश उसके साथ कुछ अन्य लोग भी थे. ऐसा घायल युवती राजवती ने उसे बताया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में SSP गजेंद्र सिंह वर्द्धमान का कहना है कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है. फॉरेंसिक टीम को भी वहां रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.