MP News: प्रदेश में बुजुर्गों को लगा बड़ा झटका, इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन में 1 लाख से अधिक नाम काटे गए
Indira Gandhi Old Age Pension: प्रदेश में मिलने वाली इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन से बड़ी खबर है. बुजुर्गो को मिलने वाली यह पेंशन अब बंद कर दी गई है. इस पेशन में बुजुर्गो को 600 रुपये की सहायता मिलनी थी. जो वृद्धावस्था में बहुत काम आता था, लेकिन पेंशन बंद होने से बुजुर्गों के समक्ष संकट खड़ा हो सकता है. दरअसल शासन ने प्रोफाइल अपडेशन के बाद इन लोगों को अपात्र घोषित कर दिया.
अपात्र घोषित नाम को काटा गया
बता दें कि, राज्य शासन से जारी सूची के अनुसार, अपात्र मिले सर्वाधिक पेंशनधारी राजगढ़, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी और पन्ना सतना जिले के शामिल हैं. इंदौर में 755 और भोपाल में 794 बुजुर्ग अपात्र बताए गए हैं. इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेशन योजना के तहत इन्हें हर साल 600 रुपए की पेंशन मिलती थी.
ये भी पढे़ें: विधायकी छोड़ने के बाद भावुक हुए ‘मामा’, कहा- बुधनी से ही शुरू किया था अपना सार्वजनिक जीवन
तत्काल प्रभाव से पेंशन बंद करने का आदेश जारी
दरअसल, मध्य प्रदेश सामाजिक न्याय विभाग ने इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन स्कीम का लाभ ले रहे सभी बुजुर्गों के दस्तावेजों का सत्यापन कराया है. इस दौरान आधार कार्ड, समग्र आईडी व अन्य दस्तावेजों में बुजुर्गों के नाम, पता, उम्र व लिंग में त्रुटियां मिली हैं. जिस आधार पर उन्हें अपात्र बताते हुए तत्काल प्रभाव से पेंशन बंद करने का आदेश जारी किया गया है.