MP News: इंदौर एयरपोर्ट ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि, यात्री सुविधाओं के मामले में चौथे स्थान पर पहुंचा

MP News: एयरपोर्ट कौंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने यात्री सुविधाओं को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में देश भर के 15 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था. इस लिस्ट में इंदौर ने चौथा स्थान हासिल किया. पिछली बार इंदौर इस लिस्ट में 12वें स्थान पर था यानी इंदौर ने 8 स्थानों की लंबी छलांग लगाई
Devi Ahilyabai International Airport, Indore (File Photo)

देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (फाइल फोटो)

MP News: इंदौर का देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगातार नए कीर्तिमान गढ़ रहा है. यात्री सुविधाओं को लेकर एयरपोर्ट ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. एयरपोर्ट कौंसिल इंटरनेशनल (ACI)की जारी रिपोर्ट में एयरपोर्ट चौथे स्थान पर पहुंच गया है. ये इंदौर एयरपोर्ट के लिए बड़ी उपलब्धि है.

इंदौर ने 8 स्थानों की लंबी छलांग लगाई

एयरपोर्ट कौंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने यात्री सुविधाओं को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में देश भर के 15 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था. इस लिस्ट में इंदौर ने चौथा स्थान हासिल किया. पिछली बार इंदौर इस लिस्ट में 12वें स्थान पर था यानी इंदौर ने 8 स्थानों की लंबी छलांग लगाई. ये रिपोर्ट तिमाही (जुलाई से सितम्बर) तक की है. चेन्नई को 4.93 रेटिंग के साथ पहला स्थान मिला जबकि गोवा को 4.92 रेटिंग के साथ दूसरा और कोलकाता को 4.92 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान मिला. चौथा नंबर इंदौर का रहा जिसे 4.90 रेटिंग मिली.

खास बात ये है कि इस साल की पहली और दूसरी तिमाही में इंदौर का देवी अहिल्या एयरपोर्ट 12वें नंबर पर रहा था. पिछले साल की आखिरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) में इंदौर 7वें स्थान था.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे, सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लेंगे

सर्वे में इन मानकों को शामिल किया गया था

सर्वे में एयरपोर्ट पहुंचने के साधन, टर्मिनल के साइन बोर्ड, शॉपिंग-डायनिंग, स्टॉफ की शिष्टता, फ्लाइट की जानकारी, टर्मिनल में चलने की दूरी, वाई-फाई, यात्री सुविधाएं आदि शामिल हैं. सभी पैरामीटर्स में इंदौर के नंबर बढ़ें हैं.

अब हम भी होंगे नंबर वन – एयरपोर्ट डायरेक्टर

एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं लगातार बढ़ा रहे हैं. कमियों को दूर किया है. अच्छे को और बेहतर किया जा रहा है. पेंटिग्स, सीनरी भी लगाई गई हैं. यात्रियों से फीडबैक लेकर सुविधाओं का विस्तार करते रहे हैं. इंदौर में डिजी यात्रा भी शुरू हो चुका है. इससे यात्रियों का समय भी बच रहा है. अगले सर्वे में हम नंबर वन पर होंगे.

ज़रूर पढ़ें