Indore हवाई अड्डा बनेगा देश का पहला ‘जीरो वेस्ट एयरपोर्ट’, 22 दिसंबर को राममोहन नायडू करेंगे शुभारंभ

Indore News: जीरो वेस्ट एयपोर्ट बनने के लिए 4R की अवधारणा पर काम किया जाएगा. इसमें रिड्यूस (Reduce), रीयूज (Reuse), रिसाइकल (Recycle) और री स्टोर (Restore) है
Indore airport will become the country's first zero waste airport

इंदौर हवाई अड्डा बनेगा देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट

Indore News: मध्य प्रदेश और देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट (Zero Waste Airport) बनने जा रहा है. एयरपोर्ट से निकलने वाले कचरे को रिसाइकल किया जाएगा. इसका शुभारंभ 22 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्री मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू करेंगे.

देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट

देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के सबसे अच्छे एयरपोर्ट में से एक है. बेहतरीन यात्री सुविधा और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसे कई बार पुरस्कार भी मिल चुका है. अब इस एयरपोर्ट के साथ एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. इंदौर एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है.

ये भी पढ़ें:  स्कूली छात्रों के लिए जरूरी खबर; 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें डेट

4R पर काम करेगा एयरपोर्ट

जीरो वेस्ट एयपोर्ट बनने के लिए 4R की अवधारणा पर काम किया जाएगा. इसमें रिड्यूस (Reduce), रीयूज (Reuse), रिसाइकल (Recycle) और री स्टोर (Restore) है. पहले एयरपोर्ट को कचरे का निस्तारण करने के लिए नगर निगम को शुल्क देना होता था. एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक प्लांट की स्थापना की है जिसकी सहायता से कचरे का प्रबंधन किया जाएगा.

गीले और सूखे कचरे का प्रबंधन

एयरलाइंस, दुकानों, रेस्टॉरेंट और गार्डन आदि से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन किया जाएगा. गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखा जाएगा. जहां गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी. वहीं सूखे कचरे का पहले दूसरे काम में इस्तेमाल किया जाएगा. इस एयरपोर्ट में कचरा प्रबंधन प्लांट बनाने में एयरपोर्ट अथॉरिटी, आस संस्था और इंदौर नगर निगम का अहम योगदान है.

ज़रूर पढ़ें