MP News: कपड़े खरीदने का बोलकर ले गई और करवा दिया निकाह, महिला ने मौलवी और शादी करने वाले युवक पर किया केस

MP News: पीड़िता ने बताया किआरोपी फोटो वीडियो बिरादरी के वाट्सएप ग्रुप में डालने की धमकी देता है.
In Indore, a case of luring a widow and getting her married has come to light.

इंदौर में एक विधवा महिला को बहला फुसलाकर ले जाकर निकाह करवाने का मामला सामने आया है.

Indore News: इंदौर में एक विधवा महिला को बहला फुसलाकर ले जाकर निकाह करवाने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. चम्पाबाग निवासी महिला को राजबाड़ा कपड़े खरीदने का बोलकर आजादनगर स्थित एक कमरे पर ले जाकर निकाह करवानी वाली महिला, निकाह पढ़वाने वाले मौलवी और शादी करने वाले अधेड़ पर आजाद नगर पुलिस ने विभिन्न धारा में केस दर्ज किया है. चम्पाबाग निवासी नूरबानों की शिकायत पर पुलिस ने शकील पिता मोहम्मद सिद्दीक मुल्तानी निवासी नूरानी नगर ग्रीन पार्क, शम्स तवरेज इमाम निवासी छावनी मस्जिद और शमीम बी निवासी मुलतानी चम्पाबाग के खिलाफ केस दर्ज किया है.

फर्जी निकाह करवा बना लिए वीडियो

नूर बानो ने बताया कि वह सिलाई का काम करती है. 15 अप्रैल 2022 को शमीम कपड़ा सिलने के लिए राजवाड़ा से कपड़े लाने का बहाना बना कर उसे आटो रिक्शा से मोहसिन हुसैन के आजाद नगर स्थित किराए के मकान पर ले गई. जहां पर पहले से शकील मुल्तानी उर्फ गव्वर तथा छावनी मस्जिद के इमाम शम्स तवरेज मौजूद थे. घर के अंदर गयी जहां देखा कि 5-7 लोग बैठे थे. उनसे पूछा यहा क्या हो रहा है तो बोले तेरा निकाह है. इतने लोगो को देखकर मै काफी डर गई और दहशत की वजह से मेरी आवाज भी न निकली. फिर उन्होंने मौलाना से फर्जी निकाहनामा पढ़वाया और यह सब मेरी बिना मर्जी के हुआ. निकाहनामे पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर लिये, मैंने निकाह कबूल नहीं किया तो उन्होने निकाह दर्शाने के लिये फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद से शकील मुलतानी ने परेशान करना शुरु कर दिया.

ये भी पढे़ं: अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान, कांग्रेसियों ने कंपनी के अधिकारियों को गिफ्ट की मोमबत्तियां

मेरे साथ चल, नही तो बदनाम कर दूंगा

पीड़िता ने बताया कि आरोपी फर्जी निकाह की फोटो, वीडियो और निकाहनामा की फोटो बताकर धमकाता है और कहता है कि मेरे साथ चल वरना तुझे सब जगह से बदनाम कर दूंगा. फोटो वीडियो बिरादरी के वाट्सएप ग्रुप में डालने की धमकी देता है. पीड़िता ने कुछ दिन बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी, जो थाने लेकर पहुचे. आजाद नगर टीआई नीरज कुमार मेढा के मुताबिक मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें