MP News: इंदौर में पुलिस ही सुरक्षित नहीं, बदमाशों ने पुलिस के जवान और ड्राइवर पर चाकू से किया हमला
Indore Crime News: इंदौर में पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने डायल हंड्रेड के पुलिस जवान और ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद दोनों को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. डायल 100 के पुलिस जवान और ड्राइवर पर हमले की यह वारदात कनाडिया बायपास पर हुई है. बदमाशो के बढ़ते हौसले से पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है. घायल पुलिसकर्मी प्रदीप कश्यप और डायल 100 चालक अनिल बायपास पर रात्रि गश्त की ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें सर्विस रोड पर अंधेरे में खड़े 2 बदमाश नजर आए. अंधेरे में खड़े दोनों पर पुलिस जवानों को किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से खड़े होने का अंदेशा हुआ तो डायल 100 लेकर पूछताछ के उद्देश्य से उनके पास पहुंचे. डायल 100 से उतरने के बाद अनिल और प्रदीप उनके पास पहुंचे तो बदमाशो ने बिना बात किए दोनो पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमला कर दोनो बदमाश घायलों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
ये भी पढे़ं: एमपी में प्रमोशन पाने वाले सभी 29 प्रमोटी IAS का नए सिरे से अलॉट हुआ कैडर ईयर, DOPT ने जारी की सूची
जल्द करेंगे गिरफ्तार
घटना की जानकारी वायरलैस सेट पर देने के बाद कनाडिया पुलिस और आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियो ने दोनो घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर बदमाशो की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी। मौके पर पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने आरोपियों की तलाश करने और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.