MP News: विधानसभा सत्र के पहले दिन गूंजा खाद का मुद्दा, विपक्ष ने किया वॉक आउट, कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित
MP Assembly Winter Session 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) के सत्र के पहले दिन की कार्यवाही (Proceedings) को मंगलवार यानी 17 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) का आज पहला दिन हंगामेदार रहा. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखने के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस विधायकों ने खाद का मुद्दा उठाते हुए सदन से वॉक ऑउट (Walk Out) कर दिया.
दो विधायकों ने शपथ ग्रहण किया
सदन में आज तीन नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ होने थी. लेकिन दो ही विधायकों की शपथ हो पाई. अमरवाड़ा से बीजेपी विधायक कमलेश शाह और बुधनी से विधायक रमाकांत भार्गव ने शपथ ग्रहण की. श्योपुर जिले के विजयपुर से उपचुनाव जीतकर आए कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा विधानसभा नहीं पहुंचे. इस कारण उनकी शपथ नहीं हो पाई.
प्रश्नकाल में केवल 2 ही सवाल हो पाए
शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में केवल दो ही प्रश्न हो पाए. डबरा विधायक सुरेश राजे और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह ने सवाल पूछे. जयवर्धन ने अपने क्षेत्र के विकास से जुड़ा प्रश्न उठाया था.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोका, विधायकों ने खाद की बोरी लेकर विधानसभा तक मार्च किया
सदन में गूंजा खाद की कमी का मामला
प्रश्नकाल खत्म होने के बाद विपक्ष ने खाद की कमी का मुद्दा उठाया. सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है. अब तक सरकार का खाद के मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है. इस मुद्दे पर चर्चा तो की जाएगी लेकिन किसानों को खाद कब मिलेगा यह बात सरकार बताएं. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा इस पर जब चर्चा होगी तब सरकार का भी जवाब आएगा.
सदन से बाहर आने के बाद उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार अपनी ब्रांडिंग में व्यस्त है. यूक्रेन का हवाला दिया जाता है जबकि दूसरे देशों से खाद बुलाई जा सकती है. लेकिन किसानों के मुद्दे पर सरकार मौन है.