MP News: BJP युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के हत्यारे मंडीदीप से गिरफ्तार, कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता पर हत्या करवाने का शक
MP News: इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे के हत्यारे अर्जुन पथरोड और पीयूष पथरोड को क्राइम ब्रांच की टीम ने मंडीदीप से गिरफ्तार कर लिया है. दोनो आरोपी वहां अर्जुन के रिश्तेदार के घर छिपे हुए थे. मोनू की हत्या के मामले में परिजनों से कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता पर सुपारी देकर हत्या करवाने की आशंका जताई है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता राकेश कुशवाह की संदिग्ध भूमिका की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मोनू की हत्या के पीछे सियासी रंजिश की बात भी सामने आ रही है. हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस को दोनों फरार आरोपियों की लोकेशन भोपाल के पास मंडीदीप में मिली थी. इसके बाद एक स्पेशल टीम एक लावों लश्कर के साथ मंडीदीप के लिए रवाना किया गया था, वहा से दोनों को पकड़ लिया गया. परिजनों के आरोप के बाद सुपारी किलिंग के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है.
क्षेत्र में बढ़ रहा था वर्चस्व
मोनू का शहर के मध्य एमजी रोड क्षेत्र में लगातार राजनीतिक वर्चस्व बढ़ रहा था, जिसके चलते कई लोग उससे रंजिश भी रखने लगे थे. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके पूर्व विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय का खास होने की वजह से हजारों युवा भी मोनू से जुड़ते जा रहे थे.
सबसे बड़ी भगवा यात्रा का था दावा
कल रविवार को मोनू विशाल भगवा यात्रा निकालने वाला था. उसका दावा था कि अब तक चिमनबाग चौराहे से जितनी भी भगवा यात्रा निकली है, उनमें से सबसे बड़ी यात्रा वह निकालेगा. इसी स्थान से शिवाजी जयंती पर कुख्यात गैंगस्टर सतीश पंवार भाऊ ने पत्नी के नाम से भगवा यात्रा का आयोजन किया था. मोनू इससे भी बड़ी यात्रा निकालने का दावा कर रहा था.
5 दिन पहले छुड़ाया था हत्यारे को थाने से
दोनो हत्यारे अर्जुन और पीयूष मृतक मोनू के पड़ोसी ही थे. इनमें से पीयूष को 5 दिन पहले मोबाइल चोरी के मामले में एमजी रोड पुलिस ने थाने में बैठाया था, उसे मोनू ने ही हस्तक्षेप कर छुड़ाया था. पीयूष रिश्ते में मोनू का भांजा लगता है.
पार्षद की थी दावेदारी
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के क्षेत्र 3 का विधायक बनने के बाद से मोनू का क्षेत्र में दबदबा बढ़ने लगा था. मराठी बहुल क्षेत्र में रहने वाला मोनू अगले नगर निगम चुनाव में पार्षद का दावेदार भी था. वही कांग्रेस से बीजेपी में आया राकेश कुशवाह भी इसी वार्ड से पार्षद की तैयारी में जुटा हुआ था.