MP News: कांग्रेस छोड़कर BJP में गए पार्षदों की बढ़ेंगी मुश्किल, दलबदल कानून के तहत निष्कासित कर वार्ड में फिर से चुनाव की मांग, कांग्रेस पहुंची कोर्ट
Indore Lok Sabha Seat: इंदौर में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले 3 पार्षदों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कांग्रेस ने इस मामले में कोर्ट की शरण ली है. पार्षदों को दलबदल कानून के तहत निष्कासित करने की मांग की गई है. कांग्रेस का कहना है कि तीनो वार्ड में पुनः चुनाव कराए जाएं. कांग्रेस नेताओं ने याचिका की एक कॉपी राज्यपाल को भी भेजी है. दरअसल कांग्रेस के तीन पार्षदों ममता सुभाष सुनेर, शिवम यादव और विनीता धर्मेंद्र मौर्य ने विधानसभा क्षेत्र 1 से कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला और देपालपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक विशाल पटेल के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसे लेकर अब कांग्रेस मुखर हुई है.
पुनः चुनाव की मांग
दलबदलू पार्षदों के खिलाफ कांग्रेस ने कोर्ट के माध्यम से राज्यपाल को याचिका भेजी है. शहर की महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट भाटिया, निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और अधिवक्ता जयेश गुरनानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दलबदल कानून का हवाला देते हुए कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले 3 पार्षदों के क्षेत्र में पुनः चुनाव कराने के लिए कोर्ट की मांग की गई है. अधिवक्ता जयेश गुरनानी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को याचिका भेजी है, जिसमें कांग्रेस छोड़ने वाली पार्षदों को दलबदल कानून का हवाला देकर पद से हटाने और उनके वार्डों में फिर से चुनाव कराने की मांग उठाई गई है.
दरअसल इंदौर के तीनों पार्षदों लोकसभा चुनाव के बीच में ही हाल ही में भाजपा ज्वाइन कर ली थी.