Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर बाजारों में बढ़ी रौनक, पोशाक-मुकुट व बांसुरी से सजा मार्केट

Janmashtami 2024: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए लोग अलग-अलग पूजन सामग्री और उनके साज सजावट श्रृंगार से संबंधित सामानों की खरीदारी करते देखे जा रहे
There is more excitement in the markets on Janmashtami. The market is decorated with costumes, crowns and flutes.

जन्माष्टमी पर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. पोशाक-मुकुट व बांसुरी से मार्केट सज गया है.

Janmashtami Special: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को है. रक्षाबंधन के बाद राधा-कृष्ण के इस उत्सव को लेकर बाजार झूम उठा है. इंदौर के बाज़ारों में खूब रौनक़ है. विस्तार न्यूज़ ने जब रजवाड़ा स्तिथ व्यापारी से बात की तो उन्होंने बताया कि दिल्ली, वृंदावन, मथुरा से कान्हा जी के लिए पोशाक, मुकुट और एनी सामग्री मंगायी गई है. इस बार की जो सामग्री है वो हर बार से अलग है और सुंदर है. सबसे अधिक राधा-कृष्ण, लड्डू गोपाल की पोशाक, झूले, मोर पंख, मुकुट, बांसुरी की जमकर बिक्री हो रही है.

ये भी पढ़ें: Janmashtami Special : 300 साल पुराना है माता यशोदा मंदिर, गोद भराई के लिए विदेशों से आ चुकीं महिलाएं

लोगों से बातचीत

इसी क्रम में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए लोग अलग-अलग पूजन सामग्री और उनके साज सजावट श्रृंगार से संबंधित सामानों की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. भगवान के बाल्यरूप लड्डू गोपाल का पालना, मुकुट, बांसुरी, वस्त्र लोगों द्वारा खरीदा जा रहा है. अपने-अपने पसंद अनुसार लोगों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के श्रृंगार के सामान खरीदे जा रहे हैं. कई स्टॉक कम भी पड़ गए हैं. वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं ने कहा कि वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इस बार और धूमधाम से मनाएंगे. इस बार बारिश भी है इंदौर में लेकिन उससे उत्साह में कोई कमी नहीं रहेगी,

ज़रूर पढ़ें