MP News: इंदौर में चोरी के वाहन नाबालिग से लगवाते थे ठिकाने, पुलिस ने 2 चोरों से 16 दो पहिया वाहन बरामद किया

MP News: इंदौर में तुकोगंज पुलिस ने 2 वाहन चोर पकड़कर उनसे चोरी के 16 दोपहिया वाहन बरामद किए है.
The police have arrested the thief.

इंदौर में पुलिस ने 2 चोर को पकड़ा है.

MP News: इंदौर शहर के व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, मॉल की पार्किंग, 56 दुकान और अन्य क्षेत्रो से लगातार हो रहे दोपहिया वाहन चोरी को रोकने में नाकाम पुलिस एक बार फिर वाहन चोरों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है. शहर से हर दिन जितने वाहन चोरी होते है, उतने वाहन भी पुलिस कई महीनों तक नहीं पकड़ पाती, बाद में कुछ एक वाहन चोरों को पकड़कर वाहवाही लूटती है. अब तुकोगंज पुलिस ने 2 वाहन चोर पकड़कर उनसे चोरी के 16 दोपहिया वाहन बरामद किए है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराना वाहन चोर हरिओम मकवाना अपने साथी के साथ लगातार थाना क्षेत्र में सक्रिय है. वह दो तीन दिन पहले शैल्बी हॉस्पिटल के आसपास घूमता नजर आया था.

चोर ने कबूल किया जुर्म

मुखबिर सूचना के आधार पर हरिओम मकवाना की तलाश कर उसे पिपलौदा से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने शेल्बी अस्पताल से दोवाहन चोरी करना कबूल लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने इंदौर से 19 दो पहिया वाहन अपने साथियों के साथ चोरी करना बताया. उसने बताया कि अपने नाबालिग साथी को दोपहिया वाहन चोरी करके दे देते थे और वह उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाकर खड़ा कर देता था. उसकी निशादेही पर उसके साथी गोकुल गौड को पकड़कर दोनो के कब्जे से चोरी के कुल 16 दोवाहन बरामद किये गये हैं.

ये भी पढ़ें: नए कानून के तहत देश का पहला मामला ग्वालियर में दर्ज, पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दर्ज की FIR

इन थानों से चोरी हुए थे वाहन

इनमें थाना बाणगंगा के 3, सेंट्रल कोतवाली 1, बेटमा 1, विजय नगर 1, छोटी ग्वालटोली 1, सदर बाजार 1, तुकोगंज 1, एरोड्रम थाने का 1 चोरी का दो पाहिया वाहन बरामद हुआ है. आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमे और भी वाहन जब्त होने की पूरी संभावना है.

ज़रूर पढ़ें