MP News: पाकिस्तानी हिन्दू नागरिक इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे, वीजा नियमों के कारण वापस शारजाह भेजे जाएंगे

MP News: विक्की कुमार और पूनम कुमारी इंदौर पहुंच गए. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान वीजा शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर दोनों को रोका गया.
Vicky Kumar and Poonam Kumari were stopped when they were found violating visa conditions during checking at the airport.

एयरपोर्ट पर जांच के दौरान वीजा शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर विक्की कुमार और पूनम कुमारी को रोका गया.

MP News: यूएई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से भारत आए पाकिस्तानी मूल के दो हिन्दू नागरिकों को दिल्ली में उतरना था, लेकिन गलती से वे इंदौर एयरपोर्ट पर उतर गए. वीजा शर्तों के अनुसार, उन्हें शारजाह से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था, उसके बाद ही वे भारत में कहीं भी यात्रा कर सकते थे.

घटना मंगलवार की है, जब विक्की कुमार और पूनम कुमारी इंदौर पहुंच गए. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान वीजा शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर दोनों को रोका गया. नियमानुसार, उन्हें दिल्ली से ही भारत में प्रवेश और वापसी करनी थी. अब इन्हें गुरुवार देर रात शारजाह वापस भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: रेलवे परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 का स्वच्छता शपथ से हुआ आगाज

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इंदौर एयरपोर्ट पर इससे पहले भी शारजाह और दुबई से आने वाले यात्रियों को वापस भेजा जा चुका है, जब वे ई-वीजा के साथ इंदौर पहुंचे थे. उस समय इंदौर में ई-वीजा मान्य नहीं था. इसके बाद सांसद शंकर लालवानी की पहल पर इंदौर एयरपोर्ट पर ई-वीजा सुविधा शुरू कराई गई थी.

ज़रूर पढ़ें