New Year पर Indore पुलिस अलर्ट मोड पर, ड्रोन और CCTV कैमरे से की जाएगी निगरानी, महिला पुलिस भी तैनात की जाएगी

Indore News: नए साल की पार्टी पर कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए, इसके लिए पुलिस ने शहर के सभी 4 जोन में 10-10 वाहनों की पेट्रोलिंग पार्टी तैयार की
Indore police on alert mode on new year

न्यू ईयर पर इंदौर पुलिस अलर्ट मोड पर

MP News: इंदौर शहर में नए साल को लेकर जश्न और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है. मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन और पांच स्पेशल लाइव CCTV वॉचिंग वाहनों से निगरानी की जाएगी. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर विशेष टीमें तैयार की गई हैं. शहरी सीमा पर विशेष नजर रखी जा रही है. हर वाहन की चेकिंग की जा रही है.

इस बार महिला पुलिस बल भी तैनात रहेंगी

31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मनाते हुए हुड़दंग और शांति भंग न हो इसके लिए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. नए साल की पार्टी पर कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए, इसके लिए पुलिस ने शहर के सभी 4 जोन में 10-10 वाहनों की पेट्रोलिंग पार्टी तैयार की है. जो रेस्टोरेंट, होटल, पब, बार आदि में नए साल पर आयोजित पार्टी पर नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें: साल 2024 में Gwalior में दर्ज हुए रिकॉर्ड साइबर अपराध, 4 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, ठगों ने लोगों से लूटे 12 करोड़ रुपये

पिछले कुछ सालों से इंदौर शहर में नशाखोरी कर युवतियां के भी हंगामा करने का मामला सामने आया है. इस वजह से इस साल महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. तय समय सीमा के बाद रेस्टोरेंट, शराब की दुकानें और सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी खुले में शराब पीते या डीजे पर भी पार्टी सेलिब्रेट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पलासिया और विजयनगर पर पुलिस की रहेगी नजर

शहर के पलासिया और विजयनगर इलाके में कई पब और बार हैं. जहां सबसे ज्यादा युवा नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं. यहीं सबसे ज्यादा नशाखोरी और विवाद के मामले सामने आते हैं. जिसे लेकर पुलिस ने ड्रोन के अलावा लाइव CCTV कैमरे के माध्यम से निगरानी करने के लिए टीम गठित की है, जो दोनों थाना क्षेत्रों में जाकर निगरानी करेगी.

ये भी पढ़ें: New Year 2025 से पहले Madhya Pradesh के अतिथि शिक्षकों को बड़ा तोहफा, 50% आरक्षण के लिए अधिसूचना जारी

‘तैनात वाहन पर 4-4 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे’

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि पिछले साल ड्रोन के माध्यम से विजयनगर और पलासिया क्षेत्र में निगरानी की गई थी. इस साल पांच ऐसे वाहन तैयार किए गए हैं जिनमें CCTV लगाकर कंट्रोल रूम से उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी. हर एक वाहन पर 4-4 CCTV कैमरे लगाए गए हैं. ऐसे कुल 5 वाहन तैयार किए गए हैं जिनके माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठकर सीधे निगरानी की जा सकेगी.

ज़रूर पढ़ें