MP News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का इंदौर दौरा, वृक्षारोपण से लेकर महाकाल दर्शन और DAVV दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
MP News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ रेसीडेंसी कोठी में वृक्षारोपण किया. इसके बाद राष्ट्रपति उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी और विशेष पूजन-अर्चन में भाग लेंगी.
महाकाल दर्शन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू इंदौर लौटेंगी और रेसीडेंसी कोठी में विश्राम करेंगी. इसके बाद, वह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. यह विशेष समारोह दोपहर 3:10 बजे से शुरू होगा, जहां राष्ट्रपति करीब एक घंटे 20 मिनट तक उपस्थित रहेंगी. इस दौरान 46 छात्रों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किए जाएंगे.
समारोह में 137 स्कॉलर्स को पीएचडी डिग्री भी प्रदान की जाएगी. DAVV ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और पूरे परिसर में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. समारोह के लिए पिछले चार दिनों से लगातार रिहर्सल और तैयारियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
प्रमुख बिंदु:
– समारोह: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) का दीक्षांत समारोह आज
– समय: दोपहर 3:10 बजे से शुरू होगा
– मुख्य अतिथि: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
– पुरस्कार वितरण: 46 छात्रों को गोल्ड और सिल्वर मेडल, 137 स्कॉलर्स को पीएचडी डिग्री
– अतिथि: राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट