MP News: इंदौर के एमवाई अस्पताल में मचा हड़कंप, नशे की हालत में घुसा मरीज का परिजन, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

MP News: घटना के बाद ही डॉक्टर ने देर रात में ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक यादव, और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित को शिकायत दर्ज कराई है.
Maharaj Yashwantrao Hospital

महाराज यशवंतराव हॉस्पिटल

MP News: इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराज यशवंतराव से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक घटना सामने आई है. जहां एक मरीज का परिजन रात के समय नशे की हालत में ड्यूटी कर रही महिला डॉक्टर का दरवाजा जोर जोर से खटखटाने लगा. महिला डॉक्टर जब घबराकर वार्ड से बाहर निकली और चिल्लाने लगी तब मरीजों के परिजन डॉक्टर के बचाव में पहुंचे.

खबर ये भी है की ड्यूटी के समय मौजूद ड्यूटी कर रहा वार्ड इस घटना के दौरान सोता रहा. वहीं जानकारी ये भी मिली है कि इतने बड़े सात मंजिला अस्पताल में मात्र 102 सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के लिए मात्र 35 सुरक्षाकर्मी हैं. जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गई, तो उन्होंने चार वरिष्ठ डॉक्टरों की जांच कमेटी तैयार करने की बात कहकर मामले की जांच करने को कहा है.

महिला डॉक्टर ने दर्ज की शिकायत

घटना के बाद ही डॉक्टर ने देर रात में ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक यादव, और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित को शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस मामले में अस्पताल के डीन डॉक्टर दीक्षित ने चार वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं अस्पताल के सहायक अधीक्षक जितेंद्र वर्मा का कहना है कि शिकायत के बाद अस्पताल में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Ration Card: अब अगले महीने नहीं सकेंगे पिछले महीने का राशन, सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में किया ये बदलाव

शराबी के परिजनों ने कहा- नहीं हुई कोई घटना

अस्पताल में हुई घटना को लेकर मरीज के बड़े भाई अंकलेश जैन ने अलग ही बयान दिया. परिजन का कहना है कि मेरे भाई की तबीयत खराब होने पर छोटे भाई ने डॉक्टर से चर्चा की थी और कमरे का दरवाजा बजाया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे घटना बना दिया, और मुझसे माफ़ीनामा भी लिखवाया है. जबकि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं, मेरा भाई कोई नशा भी नहीं करता, लेकिन उसे नशेड़ी बताया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें