MP News: रीवा में गणतंत्र दिवस पर मिड-डे मिल खाने से 30 बच्चे बीमार, रतलाम में खीर में निकले कीड़े
MP News: मध्यप्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर विशेष भोजन परोसा जाता है. इस बार भी बच्चों को खाने में स्वादिष्ट भोजन परोसने की योजना थी. लेकिन रीवा में इसी मिड-डे मील खाने से 30 बच्चे बीमार हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. बताया जा रहा है कि खाने में इस्तेमाल डालडा-घी 27 दिसंबर 2023 को एक्सपायर्ड हो चुका था. इसको खाने के बाद बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगे.
बता दें कि गांव वालों की मदद से 60 बच्चों को अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा गया. कुछ इसी तरह की घटना की शिकायत प्रदेश के रतलाम से भी मिली है. यहां पर मिड-डे मिल में परोसी गई खीर में कीड़े निकलने का वीडियो सामने आया है.
पूड़ी-सब्जी खाने से बीमार हुए
रीवा के सिरमौर के अंतर्गत आने वाली पंचायत पड़री के प्राथमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया गया था, जिसके बाद बच्चों को मिड-डे मिल परोसा गया. खाने में पूड़ी, गोबी की सब्जी और लड्डू शामिल था. खाने को उदय मिष्ठान बैकण्डपुर से लाया गया था. इसको खाने के कुछ देर बाद बच्चों को पेट में दर्द जैसी समस्याएं होने लगी. बच्चों ने इसकी शिकायत अपने परिवार वालों से भी की. बच्चों की हालत बिगड़ने पर उनको अस्पताल ले जाया गया. जहां 30 बच्चों को ड्रीप चढ़ी है. हालांकि प्राथमिक उपचार में बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में भी डॉ मोहन यादव का शासकीय निवास, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव का बंगला बनेगा सीएम हाउस
खाने में निकले कीड़े
रतलाम जिले के आलोट में 26 जनवरी को मिड-डे मिल में खीर परोसी गई थी. लेकिन बच्चों ने इस खीर में कीड़े निकलने की शिकायत की थी. जिसके बाद खीर को बदल दिया गया. हालांकि इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने कीड़े वाली खीर का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.