Bhopal To Abu Dhabi Flight: भोपाल से अबू धाबी और दुबई के लिए जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, घरेलू विमानों की भी बढ़ सकती है संख्या
भोपाल एयरपाेर्ट (फाइल फोटो)
Bhopal To Dubai Flight: भोपाल वासियों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने वाली है. इसके लिए राज्य सरकार के एविएशन विभाग ने एयरलाइंस को प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव भी रखा है.
भोपाल से सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट्स होंगी शुरू
राजा भोज एयरपोर्ट से बहुत जल्द अबू धाबी और दुबई के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, रोजाना 30 से भी अधिक मुस्लिम यात्री भोपाल से उमरा करने के लिए अबू धाबी जाते हैं. वहीं कई यात्री का काम के सिलसिले में दुबई भी जाते हैं. जिससे भोपाल से सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की मांग लगातार बनी हुई है. इस पर राज्य सरकार विचार कर रही है.
भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी कंपनियों के माध्यम से भोपाल से सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने की उम्मीद है. राज्य सरकार ने भी 180 से अधिक सीटर वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स को प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव दिया है. प्रोत्साहन राशि मिलने से जल्द ही भोपाल से सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरुआत हो सकती है. भोपाल से अबू धाबी और दुबई के अलावा सिंगापुर, कुआलालंपुर (मलेशिया), बैंकॉक, जेद्दा जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए मांग बनी रही है.
180 सीटर विमानों काे सरकार देगी इंसेंटिव
मध्य प्रदेश सरकार के एविएशन विभाग ने भोपाल से सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट्स चलने के लिए बड़ी पहल शुरू की है. विभाग ने एयरलाइंस को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव रखा है. इसमें तहत 180 या उससे ज्यादा सीट वाले इंटरनेशनल विमानों को 1000 रुपये प्रति किलोमीटर के इंसेंटिव दिया जाएगा.
घरेलू फ्लाइट्स की भी बड़ी मांग
भोपाल से कोलकाता, कश्मीर, वाराणसी और चेन्नई जैसी जगहों के लिए घरेलू विमानों की भी काफी मांग है. ऐसे में राज्य सरकार 50 या उससे अधिक सीट वाली घरेलू फ्लाइट्स को भी प्रति किलोमीटर 1000 रुपये के हिसाब से इंसेंटिव देगी. इससे एयरलाइंस को करीब 7-8 लाख तक का फायदा हो सकता है. ये फायदा दूरी के हिसाब से बदल सकता है. भोपाल से लखनऊ, वाराणसी, पटना, जम्मू-कश्मीर, कोलकाता, बागडोगरा, चेन्नई, जयपुर, गोवा, भुवनेश्वर, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, पोर्ट ब्लेयर (अंडमान-निकोबार), रांची, अमृतसर और चंडीगढ़ जैसे शहरों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स की लंबे समय से मांग बनी हुई है.
ये भी पढ़े: Ujjain News: चंद्रग्रहण पर एक घंटे पहले बंद होगा महाकाल मंदिर, रात 9:58 पर होंगे पट बंद
एयर कनेक्टिविटी होगी बेहतर
एयरपोर्ट प्रबंधन और राज्य सरकार के लगातार प्रयासों से आने वाले समय में भोपाल से कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो सकती है. इन प्रयासों से जहां यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने लगेगी. वहीं राजधानी का एयर कनेक्टिविटी नेटवर्क भी मजबूत होने की उम्मीद है.