MP News: जबलपुर सेंट्रल जेल के अंदर हो रही है नशीले पदार्थ की सप्लाई, 100 गुना तक महंगे दामों पर कैदियों को बेचते हैं जेल प्रहरी

Jabalpur News: सेंट्रल जेल के जेलर ने बताया की जेल में ड्यूटी बदलने के दौरान ड्यूटी पर तैनात हो रहे जेल प्रहरियों की जब तलाशी ली गई तो मुकेश पूंडे और सुशील खैमरिया के पास प्रतिबंधित सामग्री मिली.
Banned items, especially narcotics, are being continuously supplied to Subhash Chandra Bose Central Jail.

सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में लगातार प्रतिबंधित वस्तुएं खासतौर पर नशीले पदार्थ की सप्लाई की जा रही है.

Jabalpur News: जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में लगातार प्रतिबंधित वस्तुएं खासतौर पर नशीले पदार्थ की सप्लाई की जा रही है. इसी कड़ी में सेंट्रल जेल प्रशासन ने जेल में तैनात दो जेल प्रहरियों को गांजा तंबाकू और सिगरेट के डब्बे जेल के अंदर ले जाते पकड़ा है जिसके बाद जेल प्रशासन ने एक जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है. दूसरे के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है दरअसल जेल के अंदर नशीले सामानों की सप्लाई कोई पहली बार नहीं हुई है लंबे समय से यह कारोबार चल रहा है लेकिन हैरानी की बात यह है की जेल के अंदर हर एक समान 100 गुना तक महंगा बेचा जाता है.

सेंट्रल जेल के जेलर ने बताया की जेल में ड्यूटी बदलने के दौरान ड्यूटी पर तैनात हो रहे जेल प्रहरियों की जब तलाशी ली गई तो मुकेश पूंडे और सुशील खैमरिया के पास प्रतिबंधित सामग्री मिली. मुकेश के पास सात तंबाकू के पैकेट,दो सिगरेट के डब्बे और 46 ग्राम गांजा बरामद हुआ तो वही सुशील खैमरिया के पास दो सिगरेट के डब्बे मिले. इसके बाद तत्काल दोनों जेल प्रहरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. मुकेश को सस्पेंड कर दिया गया और सुशील के खिलाफ विभागकी जांच बिठाई गई है. इसके साथ ही जेल प्रहरी मुकेश के पास गांजा मिलने की वजह से सिविल लाइन थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में सड़क पर उत्पात मचाते हुए भिड़ गए दो युवक, भाई ने भाई को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

जेलर ने बताया कि जेल के अंदर लगातार नशीले पदार्थ और प्रतिबंधित चीजों की सप्लाई की शिकायत मिल रही थी जिसकी वजह से जेल प्रहरियों पर निगरानी बढ़ाई गई. दरअसल जेल प्रहरी ज्यादा कमाई की लालच में कैदियों को ओने-पौने दाम पर नशीले पदार्थ बेचते हैं जेलर के मुताबिक ₹15 के तंबाकू का पैकेट जेल के अंदर ₹500 तक बिकता है वही ₹100 में बिकने वाला सिगरेट का पैकेट ₹700 तक बेचा जाता है ₹1000 का गांजा जेल के अंदर 5 से ₹10000 में तक बिकता है इसीलिए कुछ लालची जेल प्रहरी कैदियों को नशीले पदार्थ सप्लाई करते हैं. लेकिन लगातार जेल प्रशासन ऐसे जेल प्रहरियों पर निगरानी रखता है और यहीं वजह है कि दोनो के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ज़रूर पढ़ें