MP News: जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना; बोले- वल्लभ भवन की 5वीं मंजिल से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार हो रहा है
MP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी और मोहन सरकार पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन सरकार को शपथ लिए हुए करीब एक साल होने को चले हैं लेकिन इस 1 साल में लगातार मध्य प्रदेश में बेटियों के साथ अत्याचार बढ़ा है. माफिया लगातार हावी होते चले जा रहे हैं और वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार हो रहा है.
भाजपा का संकल्प पत्र धोखा है- जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा के संकल्प पत्र को धोखा बताया. हाथों में भाजपा का संकल्प पत्र लेकर उसका पोस्टर भी दिखाया. इसके साथ उन्होंने मोहन सरकार के लगातार कर्ज लेने को लेकर भी सवाल उठाए. पटवारी ने कहा कि मोहन यादव सरकार ने 1 साल में 30 बार कर्ज लिए हैं. हर 15 दिन में एक बार कर्ज लिया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति के ऊपर करीब 50 हजार रुपये का कर्ज है और सरकार पर करीब 4 लाख करोड रुपये का कर्ज जिसके कारण पूरा प्रदेश कर्ज तले दबता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में हंगामा; अधिकारियों से दिव्यांग ने छीना माइक, सुरक्षा के लिए पुलिस बुलानी पड़ी
कर्ज लेकर मुख्यमंत्री विदेश जाते हैं, अपने परिवार को ले जाते हैं, टूरिज्म करते हैं। मगर कर्ज लेकर लाडली बहना को 3100 रुपए देने का वादा नहीं निभाते।
एस सी, एस टी के बच्चों की छात्रवृत्ति रोक देते हैं
मेधावी विद्यार्थी की प्रोत्साहन राशि नहीं देते हैं।कर्ज लेकर भी यह सरकार अपने… pic.twitter.com/4V340Q6ylg
— MP Congress (@INCMP) December 2, 2024
बहनों को 3 हजार रुपये कब मिलेंगे – पटवारी
जीतू पटवारी ने प्रदेश की मुख्य योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना का भी मुद्दा उठाया. मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला. पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चुनाव के दरमियान दिए गए भाषण का वीडियो दिखाते हुए कहा कि यह वही शिवराज सिंह चौहान है जिन्होंने यह कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो बहनों को 3 हजार रुपये दिया जाएगा. इसके साथ में मुख्यमंत्री मोहन यादव का वीडियो दिखाते हुए उन्होंने कहा कि अब यह मुख्यमंत्री है लेकिन बहनों को 3 हजार नहीं मिला. वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की बहनों की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी. उन्होंने सवाल किया कि हमें उस दिन का इंतजार है, जब मध्य प्रदेश की बहनों को 3 हजार रुपये सरकार देकर अपने संकल्प पत्र का वादा पूरा करेगी.
‘इस सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया’
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मोहन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को उनके लोग ही बेनकाब कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जिस नाव में बैठे हैं. उस नाव पर छेद हो चुका है. प्रदेश की जनता का भी हाल-बेहाल है. इसके साथ उमंग सिंगार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को उनके नाम से तुलना करते हुए मौन मुख्यमंत्री तक कह दिया नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव लंदन गए थे लेकिन हाथ उनकी जेब में था. लगातार सरकार इन्वेस्टर मीट कर रही है लेकिन अभी तक प्रदेश में कोई निवेश कहीं पर आया हो या दिखा हो तो हमें भी बताएं.
ये भी पढ़ें: मैट्रीमोनियल साइट पर हुसैन बना राहुल, शादी का झांसा देकर किया रेप, अब हुआ गिरफ्तार
‘वल्लभ भवन में चल रही है ट्रांसफर फैक्ट्री’
मोहन सरकार में लगातार हो रहे अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल से रात में ट्रांसफर हो रहे हैं. IAS, IPS का जब मन किया ट्रांसफर कर दिया. यहां तक की कई अधिकारियों के एक से ज्यादा बार ट्रांसफर हुए हैं. मध्य प्रदेश में रात और दिन में लगातार ट्रांसफर हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे प्रदेश में ट्रांसफर फैक्ट्री ही चल रही हो.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने ‘एनीडेस्क’ के जरिए वकील से लूटे 1.99 लाख रुपए, बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार हुआ ठग
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी को उनके वादे याद दिलाने के लिए 16 दिसंबर को पूरी कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी। pic.twitter.com/stJpIBhfou
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 2, 2024
15 दिसंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार मुद्दों से भागती है इसलिए हम सत्र के शुरुआत से पहले 15 तारीख को प्रदेश भर में महा मार्च निकालेगी. 16 तारीख से विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो रही है. उसके एक दिन पहले सरकार को सड़क में घेरेंगे. उसके बाद सदन के अंदर भी सरकार से सवाल पूछेंगे. अब मोहन सरकार से जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी और इसके लिए हमारे तमाम नेता और कार्यकर्ता तैयार है.