यूनियन कार्बाइड के कचरा जलाने का मामला, जीतू पटवारी ने सुमित्रा महाजन से की मुलाकात, बोले- ये राजनीतिक नहीं इंदौर का मुद्दा है

MP News: पटवारी ने सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से अपील करते हुए कहा कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने से रोका जाए, इससे आने वाली कई पीढ़ियां प्रभावित होंगी
On Union Carbide's waste, Jeetu Patwari said this is not a political issue but an Indore issue

यूनियन कार्बाइड के कचरे पर जीतू पटवारी ने कहा ये राजनीतिक नहीं इंदौर का मुद्दा है

MP News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आज इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) से मुलाकात की. पीथमपुर (Pithampur) में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) का कचरा जलाए जाने को लेकर बातचीत की. मीडिया से बात की. पटवारी ने सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से अपील करते हुए कहा कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने से रोका जाए, इससे आने वाली कई पीढ़ियां प्रभावित होंगी. उन्होंने कहा कि पीथमपुर में कचरा जलाने से इंदौर भी प्रभावित होगा.

‘ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है, इंदौर का मुद्दा है’

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हमें इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं इंदौर का मुद्दा बनाना है. मुद्दा इसलिए बनानी है क्योंकि आज से 10 साल पहले रामकी इनवायरो में 10 टन कचरा जलाया गया. जहां कचरा जलाया गया है वहां पहले फसल 5-6 क्विंटल होती थी. अब 1-2 क्विंटल होने लगी. ट्यूबवेल का पानी पीने योग्य नहीं बचा. उस समय 10 टन कचरा इसलिए जलाया क्योंकि इसके असर को जांचना था.

ये भी पढ़ें: क्या है 337 टन यूनियन कार्बाइड कचरा, जो भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद हटा? क्यों लड़ी गई 21 साल तक लड़ाई और अब हो रहा विरोध

उन्होंने आगे कहा कि रामकी एनवायरो से यशवंत सागर 27 किमी दूर है. इसके पानी का इस्तेमाल इंदौर शहर पीने के लिए करता है. इसका गंभीर असर होगा. जब तक एक्सपर्ट नहीं बता देते कि इस कचरे को नष्ट करने से कितना गंभीर असर होगा तब तक डिस्पोज नहीं करना चाहिए.

वैज्ञानिकों की राय लेना चाहिए- सुमित्रा महाजन

सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. इस पर सभी को मिलकर बात करना चाहिए. वैज्ञानिकों की राय लेना चाहिए. कोर्ट का आदेश है लेकिन इसका विकल्प जरूर निकालना चाहिए. लोगों के जीवन का सवाल है. उन्होंने आगे कहा कि यूनियन कार्बाइड का नाम सुनते ही दिल कांप उठता है. आने वाली पीढ़ी तक इसका असर होगा.

ज़रूर पढ़ें