एमपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, ढाई लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती

MP News: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. आने वाले 5 सालों में प्रदेश सरकार ढाई लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेगी. इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को अनुमति दे दी है.
IPS and IAS will be transferred in MP in the new year

नए साल में एमपी में IPS और IAS के होंगे ट्रांसफर

MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बहुत जरूरी खबर है. अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CM डॉ. मोहन यादव की घोषणा पर अमल करते हुए वित्त विभाग ने आने वाले 5 सालों में ढाई लाख सरकारी पदों पर भर्ती के लिए अनुमति दे दी है. यह भर्ती प्रक्रिया साल 2028-29 तक पूरी होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए विभाग ने फॉर्मूला भी तय किया है.

2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश में 2.5 लाख पदों पर सरकारी भर्ती होगी. इस बारे में CM मोहन यादव ने घोषणा की थी. उनकी घोषणा पर अमल करते हुए वित्त विभाग ने इस संंबंध में आदेश जारी कर दिया है. वित्त विभाग के मुताबिक आने वाले 5 सालों के भीतर सरकार ढाई लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेगी. इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को भर्ती की प्रक्रिया के लिए अनुमति दे दी है.

मांगी थी खाली पदों की जानकारी

कुछ दिनों पहले मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकारियों से खाली पदों की जानकारी मांगी थी.  खाली पदों की डिटेल मिलने के बाद वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक साल 2028-29 तक यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. इसके लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ एम्पलॉय सिलेक्शन बोर्ड को भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही समय पर परीक्षा कराने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Damoh News: मंत्री जी ने पूछा- साइकिल मिली? छात्राएं बोलीं- नहीं मिली, जानें फिर क्या हुआ?

विभाग ने बनाया फॉर्मूला

वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए भर्ती के नियमों का पालन करने के साथ आरक्षण को भी लागू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विभाग की ओर से विभाग वार खाली पदों को भरने के लिए फॉर्मूला भी बनाया गया है. पहले साल 8 और उसके बाद दो सालों के भीतर 66% खाली पदों पर भर्ती होगी.

ये भी पढ़ें- MP News: व्यापम घोटाला केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, 11 साल से नौकरी कर रहे युवक को 14 साल की सजा

ज़रूर पढ़ें