MP News: उज्जैन में कलश यात्रा से हुई कालिदास समारोह की शुरुआत, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल
MP News: उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह कल यानी 12 नवंबर से शुरू होने वाला है. इससे पहले एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया. सात दिन तक चलने वाले कालिदास समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस अवसर पर वे महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर में दर्शन के लिए भी जाएंगे. उप राष्ट्रपति 12 नवंबर को ही उज्जैन आएंगे.
कलश यात्रा के शुरूआत में कालिदास अकादमी के निदेशक, निगम सभापति, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु और कलेक्टर ने रामघाट पर पूजन किया. इस कलश यात्रा के जरिए शहरवासियों को भी कालिदास समारोह में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया.
ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को मिलेगी बैग से मुक्ति; हफ्ते में एक दिन मनाया जाएगा ‘बैगलेस डे’, बच्चों को सिखाई जाएगी फार्मिंग
कलश यात्रा में शहर के तमाम प्रबुद्धजन शामिल रहे. कलश यात्रा में अलग-अलग वेशभूषा में छात्र-छात्राएं अपनी अलग अपंग कला का प्रदर्शन करते हुए चलीं. इसके साथ ही पूरे मार्ग को रंगोली से सजाया गया. यात्रा का शहर में अलग अलग जगहों पर स्वागत सतकार भी किया गया.
उपराष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
उप राष्ट्रपति धनखड़ उज्जैन में लगभग दो घंटे रहेंगे. उनका आगमन दोपहर दो बजे होगा, और चार बजे वापस लौटने का कार्यक्रम है. हालांकि, उनके दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार, उप राष्ट्रपति सबसे पहले महाकाल मंदिर में दोपहर दो बजे दर्शन करेंगे. इसके बाद तीन बजे कालिदास समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे.