MP News: मध्य प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, धूम धाम से मनाया जा रहा गुरु पर्व

MP News: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मध्य प्रदेश में अल सुबह से घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इसके अलावा गुरु नानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दोनों पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.
mp news

कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व की धूम

MP News: मध्य प्रदेश में धूमधाम से कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व मनाया जा रहा है.  कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अलसुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा, बेतवा, तवा, आदि नदी के घाट पर स्नान-दान और पूजा करने के लिए पहुंचे.  साथ ही गुरुद्वारों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.  CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही वह गुरुद्वारा पहुंचे और मत्था टेक कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की.

CM मोहन ने दी कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया- ‘पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान विष्णु जी एवं मां लक्ष्मी जी की कृपा से चराचर जगत का कल्याण हो, सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं वैभव आए; ऐसी कामना है.’

गुरुद्वारा पहुंचे CM मोहन यादव 

गुरु पर्व के मौके पर CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने X पर लिखा- ‘सिख धर्म के संस्थापक, परम श्रद्धेय गुरु नानक देव जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सामाजिक रूढ़ियों और कुप्रथाओं का विरोध कर समानता के लिए प्रतिबद्ध आपका जीवन अनुकरणीय है. सम्पूर्ण मानवता के लिए समरसता एवं विश्व बंधुत्व का मार्ग प्रशस्त करने वाली आपकी शिक्षाएं युगों-युगों तक हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी.’

इस मौके पर CM मोहन यादव एक गुरुद्वारा भी पहुंचे.  उन्होंने मत्था टेका और जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा- ‘गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं एवं आदर्श जीवन मानव सेवा के लिए हमें सर्वदा प्रेरित और हमारा पथ प्रदर्शित करती रहेंगी.’

गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद CM मोहन यादव ने कहा-‘प्रकाश पर्व के अवसर पर मेरी ओर से प्रदेश वासियों और देशवासियों को बधाई. एक ऐसे महापुरुष जिन्होंने अपने जीवन में मानवता के मूल सिद्धांतों का पालन किया और न केवल देश बल्कि दुनिया के लिए उन्होंने एक आदर्श जीवन जिया है.’

MP में कार्तिक पूर्णिमा की धूम 

मध्य प्रदेश मे कार्तिक पूर्णिमा की धूम देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा, बेतवा, तवा, ताप्ती आदि नदियों के घाट पर सुबह-सबुह पहुंचे. यहां आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की. इस मौके पर नर्मदापुरम जिले में  नर्मदा और तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में मेले का आयोजन किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक इस मेले में सुबह 9 बजे तक करीब 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है. तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले का इतिहास करीब 200 साल पुराना बताया जाता है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा और तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में स्नान करने से पापो से मुक्ति मिलती है और इसी मान्यता के अनुसार लोग दूर-दूर से यहां पुण्य स्नान के लिए पहुंचते हैं.

ज़रूर पढ़ें