MP News: कूनो नेशनल पार्क में जन्मे थे 5 नहीं, 6 शावक, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शेयर किया वीडियो

Kuno National Park: भूपेन्द्र यादव ने इस खुशी को ट्वीट करते हुए लिखा कि गामिनी की विरासत आगे बढ़ी! खुशी का कोई अंत नहीं है: ये पांच नहीं, बल्कि छह शावक हैं.
kuno national park image

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी ने 6 शावको को जन्म दिया

भोपाल: एमपी के श्योपुर जिले के अंतर्गत आने वाले कूनो नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर सामने आई है, बीते 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने नन्हें शावकों को जन्म दिया था. जिसके बाद प्रदेश की जनता और वन्य प्रेमियों मे खुशी की लहर दौड़ गई थी. जिसके बाद 18 मार्च सोमवार को एक और खुश कर देने वाली खबर सामने आई. दरअसल मादा चीता गामिनी ने  5 नही बल्कि 6 नन्हें शावकों को जन्म दिया था. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इस जानकारी को सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा की ”गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया है.”

मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आगें लिखा कि गामिनी की विरासत आगे बढ़ी! खुशी का कोई अंत नहीं है: ये पांच नहीं, बल्कि छह शावक हैं. गामिनी से पांच शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता मां गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया है. जो पहली बार मां बनने वाली महिला के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़े: ग्वालियर में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी, फर्जी FIR का डर दिखाकर लूटे 51 लाख

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 27 हुई

दरअसल कूनो नेशनल पार्क में इस समय 27 चीते मौजूद हैं, जिनमें गामिनी के जन्मे 6 शावक भी शामिल हैं. मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर 2022 को पहली बार नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इसके बाद 12 और चीते दक्षिण अफ्रीका से आए थे. लेकिन कई बार चीता प्रोजेक्ट पर कई कठिनाईयां भी आई जिसके बाद प्रोजेक्ट पर कई प्रश्नचिंह भी उठे थे.

 

ज़रूर पढ़ें