MP News: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने बताया किस दिन खाते में आएंगे पैसे

MP News: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM डॉ. मोहन यादव ने योजना की अगली किस्त कब जारी होगी इसकी तारीख बता दी है.
ladli_behna

फाइल इमेज

MP News: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर जारी सियासत के बीच लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हर महीने की 10 तारीख को जारी होने वाली लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त (Ladli Behna Yojana Installment) अब तक जारी नहीं हुई है. इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. वहीं, किस्त जारी नहीं होने को लेकर परेशान हो रही महिलाओं की टेंशन को कम करते हुए CM डॉ. मोहन यादव ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है कि इस महीने किस दिन लाडली बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त के पैसे आएंगे.

लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त कब आएगी?

CM डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी है कि इस महीने कब लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी होगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-‘खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश… नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं. 6 अप्रैल, 2025, ग्राम टिकरवारा, मण्डला’

16 अप्रैल को खाते में आएंगे 1250 रुपए

CM मोहन यादव की पोस्ट से साफ हो गया है कि इस महीने लाडली बहनों के खाते में 16 अप्रैल को 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इस दिन CM मोहन यादव मंडला जिले टिकरवारा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे. यहां 1100 जोड़ों को आशीर्वाद देंगे. इसके अलावा CM मोहन मंडला जिले को कई बड़ी सौगाते भी देने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- सनातनी युवाओं को जोड़ने वृंदावन से पैदल चलीं हर्षा रिछारिया, इस दिन संभल में खत्म होगी पदयात्रा

MP में लाडली बहना योजना को लेकर सियासत

MP में इस महीने की 10 तारीख तक लाडली बहनों को योजना की 23वीं किस्त की राशि नहीं मिलने पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने X पर लिखा- ‘लाडली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, लाडली बहनों 10 तारीख आ रही है. लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए. क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?’

इसके जवाब में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा था कि सभी के खातों में लाडली बहना की राशि डाली जाएगी. कोई किश्त नहीं रुकेगी.

ज़रूर पढ़ें