MP News: जहां मतदाता वहां प्रशासन, नरसिंहपुर में 105 वर्ष की चिरोंजी बाई ने घर पर किया मतदान

lok sabha election 2024: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी सहमति के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है.
In Narsinghpur, 105 year old Chironji Bai voted at home.

नरसिंहपुर में 105 वर्ष की चिरोंजी बाई ने घर पर मतदान किया.

Lok Sabha Election2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इस बार 80 साल की जगह 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को घर जाकर वोट डलवाएंगे. राज्य में 2 लाख 89 हजार 503 मतदाता घर पर वोट डाल सकेंगे. इसी निर्देश पर नरसिंहपुर जिले में 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को उनका घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई. 18 अप्रैल 2024 को नरसिंहपुर जिले में होम वोटिंग के दौरान बिस्तर में ही मतदान केन्द्र बनाये गये. चिरोजी बाई और अतर सिंह जो की पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ थे तो प्रशासन ने खाट पर ही उनके लिए पोलिंग बूथ बना दिया जिससे इन्होंने भी अपने मत का प्रयोग किया. चिरोजी बाई बाबई कला सालीचौका की मतदाता है इनकी उम्र 105 वर्ष है.

 

16 लाख 49 मतदाताओं की उम्र 18 से 21 साल के बीच

इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में लोकसभा की 29 सीट पर चुनाव होंगे. इस बार राज्य में 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता लोकसभा चुनाव वोटिंग करेंगे. इनमें 2 करोड़ 90 लाख पुरुष और 2 करोड़ 74 लाख महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 16 लाख 49 हजार वो मतदाता हैं जो 18 से 21 साल के हैं.

ज़रूर पढ़ें