MP News: सट्टा बाजार के हिसाब से देश में किसकी बनेगी सरकार? जानिए क्या कहता है सीटों का आंकड़ा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अंतिम दौर यानी सातवें चरण की वोटिंग बाकी है, जो कि 1 जून को संपन्न हो जाएगी. इनका रिजल्ट 4 जून को मतगणना के बाद आएगा. उधर, सट्टा बाजार में हमेशा की तरह दांव लगाए जा रहे हैं. कयास के घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं. सट्टा बाजार के हिसाब से लोकसभा चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में जा रहे हैं. यानी पार्टी विथ डिफरेंस का नारा देने वाली पार्टी की सरकार लगातार तीसरी बार बन रही है. वह भी स्पष्ट बहुमत के साथ और “गारंटी के साथ चेहरा बने नरेंद्र मोदी” एक बार भारत के प्रधानमंत्री होंगे.
राम मंदिर भाजपा का ट्रंप कार्ड
इस बार लोकसभा चुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी काफी अधिक रही है तो मोदी की गारंटी भी एक बड़ा फैक्टर है. राम मंदिर तो भाजपा का ट्रंप कार्ड है, जिससे हमेशा भाजपा को ही फायदा होता है. दरअसल, मतदाता जब नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में तुलना करता है तो उन्हें नरेंद्र मोदी देशभक्त और धर्म के लिए मर मिटने वाले नजर आते हैं. इन सब बातों पर जब मतदाता विचार करता है, तब वह नरेंद्र मोदी की सशक्त देखकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही मतदान करता है.
ये भी पढ़ें: एक्शन में इंदौर पुलिस, 2 घंटे में पकड़े 19 ड्रग्स पैडलर्स
एक नजर सट्टा बाजार के द्वारा की गई भविष्यवाणी के आकड़ों पर….
कुल सीट— 543
कांग्रेस 61 से 63
भाजपा 303 से 306
भाजपा राज्यवार स्थिति
मध्य प्रदेश 28 / 29
राजस्थान 19/ 20
हरियाणा 5/ 6
दिल्ली 6/ 7
पश्चिम बंगाल 20/ 22
महाराष्ट्र 19/ 21
तेलंगाना 7/ 8
छत्तीसगढ़ 10 / 11
ओडिशा 14 / 15
बिहार 14/ 15
झारखंड 10/ 11
तमिलनाडु 3/ 4
पंजाब 1/ 2
( नोट : इनकी पुष्टि विस्तार न्यूज़ नहीं करता. )