MP News: हनुमान मंदिर में पूजा, 1500 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला… सीएम समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दाखिल किया नामांकन
jyotiraditya scindia file nomination: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन से पहले सिंधिया ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.गुना से सिंधिया म्याना, बदरवास, कोलारस होते हुए शिवपुरी पहुंचें इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी शामिल रहे.
नामांकन से पहले एक्स पर लिखा- मोदी फिर से, सिंधिया दिल से
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ”16 का सवेरा आ गया. आज नवरात्रि की महाअष्टमी के पुण्य अवसर पर मैं मां महागौरी के आशीर्वाद और क्षेत्र के सभी परिवारजनों के समर्थन और सहयोग से गुना लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दोपहर 12:45 बजे शिवपुरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करूंगा. आप से मेरा अनुरोध है कि गुना विजय संकल्प यात्रा में अपने घरों से निकलें और मेरे साथ आएं. क्षेत्र में विकास के एक नए सवेरे के शुभारंभ का हिस्सा बनें. सिंधिया ने लिखा मोदी फिर से, सिंधिया दिल से.”
#16_का_सवेरा आ गया! ☀️
आज नवरात्रि की महाअष्टमी के पुण्य अवसर पर मैं माँ महागौरी के आशीर्वाद और क्षेत्र के सभी परिवारजनों के समर्थन और सहयोग से गुना लोक सभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दोपहर 12:45 बजे शिवपुरी पहुंच अपना नामांकन दाखिल करूँगा।
आप सब से मेरा…
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) April 16, 2024
दरअसल गुना सीट से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव पर अपना भरोसा जताया है. अब गुना मे काटें की टक्कर का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: MP की 6 सीटों पर 17 अप्रैल को थम जायेगा चुनाव प्रचार, छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
सिंधिया समर्थकों से भरा ग्वालियर-देवास हाईवे
बता दें कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया नामांकन के लिए जा रहे थे तो ग्वालियर-देवास हाईवे में करीब 2000 की संख्या में गाड़ियाें का काफिला दिखाई दे रहा था. पूरा हाईवे सिंधिया समर्थकों से भरा हुआ नजर आ रहा था. चारो तरफ सिर्फ और सिर्फ गाड़िया ही नजर आ रही थी.
गुना से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन से पहले सिंधिया समर्थकों से भर गया ग्वालियर-देवास हाईवे. काफ़िले में शामिल हुई 1500-2000 से भी ज्यादा गाड़ियां. लोगों ने फूलों से किया नेता का स्वागत.@JM_Scindia#PMModi #LokasabhaElection2024 #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/0xxz0I2CD3
— Vistaar News (@VistaarNews) April 16, 2024
पहले चरण की 6 सीटों पर दाखिल हो चुके नामांकन
बता दें कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा पर नामांकर भरे गए. जबकि दूसरे चरण में रीवा, सतना, खजुराहो, बैतूल, होशंगाबाद, टीकमगढ़, दमोह में नामांकन की प्रकिया पूरी की जा चुकी हैं. बैतूल में बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण सिर्फ बसपा के प्रत्याशी का नामांकन जमा होगा. बैतूल में चुनाव अब दूसरे चरण की जगह तीसरे चरण में होगा.