BJP MP Candidates List: खजुराहो से वीडी शर्मा, विदिशा से शिवराज, गुना से सिंधिया…लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने एमपी के 24 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट

BJP MP Candidates List: राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं जिनमें से 24 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है.
lok sabha election 2024

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी शर्मा व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एंव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

BJP MP Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश से अभी 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. वहीं 5 लोकसभा सीटों को होल्ड किया गया है. बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ेंगे जबकि प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा खजुराहो से चुनाव लड़ेंगे. राजधानी भोपाल से इस बार सांसद साध्वी प्रज्ञा का टिकट कट गया है. उनकी जगह आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सतना से 4 बार के सांसद रहे गणेश सिंह पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

ये भी पढ़े: मुरैना में बारिश की भेंट चढ़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कुर्सी से सिर ढकते नजर आए लोग

किसे कहां से मिला टिकट

मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड- संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाह
गुना- ज्योदिरादित्य सिन्धिया
सागर- लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वी.डी. शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- राजेश मिश्रा
शहडोल- हिमाद्री सिंह

जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा– शिवराज सिंह चौहान
भोपाल– आलोक शर्मा
राजगढ़– रोडमल नागर
देवास– महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर– सुधीर गुप्ता
रतलाम– निता नागर सिंह चौहान
खरगोन– गजेन्द्र पटेल
खंडवा– ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल– दुर्गा दास उइके

ज़रूर पढ़ें