आधी रात को प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचा प्रेमी, पेट्रोल डालकर लगा ली खुद को आग, बुरी तरह झुलसा
प्रेमिका के घर के बाहर लगाई आग
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में वह 75 फीसदी झुलस गया है. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने युवती पर 9 साल से पैसे ऐंठने और शादी नहीं करने का आरोप लगाया है.
जानें पूरा मामला
पूरी घटना ग्वालियर के सिकंदर कंपू इलाके की है. पटिया वाले बाबा मोहल्ले में शनिवार रात करीब 12:30 बजे अजय कुशवाहा अपनी प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचा. अपनी प्रेमिका के साथ चल रहे तनाव से परेशान होकर उसने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली. इस घटना में वह 75 फीसदी झुलस गया है. उसे जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रेमिका पर लगाए आरोप
अजय कुशवाहा ने अपनी प्रेमिका पर पैसे ऐंठने के आरोप लगाए हैं. अजय का आरोप है कि वह 9 साल से अपनी प्रेमिका के साथ रिलेशन में है. इस दौरान उसकी प्रेमिका ने उससे पैसे ऐंठे और अब वह शादी से इंकार कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे जांच में नए तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद युवक को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही माधौगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. माधौगंज थाना अधिकारी ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि एक युवक ने खुद को आग लगा ली है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में युवक को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. प्रारंभिक जांच से पता चला कि अजय कुशवाहा मोहल्ले की एक युवती से लंबे समय से प्रेम संबंध में था, लेकिन हाल के दिनों में उनके रिश्ते में तकरार चल रही थी. इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया. पुलिस हर एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- MP में आसमान से बरसा कहर, 10 लोगों की मौत, कई हुए घायल
इस मामले पर अजय के पिता सुरेश कुशवाह का कहना है कि उनका बेटा पेशे से फर्नीचर का काम करता है और मानसिक रूप से काफी समय से परेशान था.