MP News: दिल्ली में एमपी बीजेपी की बड़ी बैठक, विधानसभा चुनाव में हारे हुए नेताओं को भी मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
MP News: मध्यप्रदेश में किस नेता की लोकसभा चुनाव में क्या भू्मिका होगी, उस पर आज बड़ा फैसला दिल्ली में होने जा रहा है. मंगलवार शाम बीजेपी आलाकमान प्रदेश से गए कई नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, जिसमें लोकसभा चुनाव में क्षेत्रों के हिसाब से क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे. माना जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनावों में अपनी ही सीट हारने वाले कुछ बड़े नेताओं को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इनमें नरोत्तम मिश्रा जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं. लेकिन अपने क्षेत्र में पकड़ होने के कारण उन्हें लोकसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे.
दिल्ली पहुंचे वीडी शर्मा
बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विश्वास सांरग और कैलाश विजयवर्गीय शामिल होंगे. बीजेपी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टरों में बांटने का काम करेगी, जिसमें प्रभारियों को नियुक्त किया जाएगा. बैठक में लोकसभा के सभी कार्यक्रम की चर्चा भी की जाएगी.
इनको मिल सकती है क्लस्टर की जिम्मेदारी
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा उज्जैन क्लस्टर के प्रभारी नियुक्त हो सकते हैं. वो वर्तमान में मंदसौर के मल्हारगढ़ सीट से विधायक हैं. अनुसूचित जाति से होने के कारण इस क्षेत्र में उनकी लोगों के बीच स्थिति काफी मजबूत है. वो सात बार बीजेपी से चुनाव जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: फर्स्ट टाइम वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर नजर
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को रीवा क्लस्टर प्रभारी बनाए जाने की चर्चा हैं. उनकी ब्राह्मण वोटर्स पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के बघेलखंड क्षेत्र से है. इंदौर क्लस्टर की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय को मिल सकती है.
प्रहलाद पटेल को जबलपुर क्लस्टर का प्रभारी बनाया जा सकता है. चुनाव हारने के बाद भी ग्वालियर और चंबल क्लस्टर की जिम्मेदारी नरोत्तम मिश्रा को मिल सकती है. सागर क्लस्टर के लिए भूपेंद्र सिंह का चयन हो सकता है. वहीं बड़ा कायस्थ चेहरा होने और भोपाल में पकड़ होने के कारण विश्वास सांरग को इस क्लस्टर की जिम्मेदारी मिल सकती है.