MP News: प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बनाई जाएगी मोहल्ला कमेटी, एक मेंबर को दी जाएगी 30 से 40 घरों की जिम्मेदारी

MP News: शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में पकड़ मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस मोहल्ला कमेटी बनाने जा रही है. इस कमेटी के जरिए कांग्रेस से लोगों को जोड़ने के कोशिश होगी. इसमें उत्प्रेरक कमेटी होगी. इस समिति के एक सदस्य को 30 से 40 घरों की जिम्मेदारी दी जाएगी
Madhya Pradesh Congress will form Mohalla Committee to strengthen the organization

फाइल फोटो

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है. जीतू पटवारी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के 10 महीने बाद जहां अलग-अलग समिति घोषणाएं की गई. दिग्विजय सिंह, कमलनाथ जैसे कांग्रेस को इन समितियों में जगह दी. इन समितियों में जगह मिलने के बाद दिसंबर में इन्हें प्रभार भी दिया जाएगा. जिन इलाकों का इन्हें प्रभार मिलेगा. वे रिपोर्ट तैयार करेंगे और पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस समिति को देंगे. वहीं कांग्रेस के संगठन को और मजबूत करने के लिए अब मोहल्ला कमेटी का गठन करने जा रही है.

ग्रामीण इलाकों में पकड़ मजबूत बनाएगी कांग्रेस

शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में पकड़ मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस मोहल्ला कमेटी बनाने जा रही है. इस कमेटी के जरिए कांग्रेस से लोगों को जोड़ने के कोशिश होगी. इसमें उत्प्रेरक कमेटी होगी. इस समिति के एक सदस्य को 30 से 40 घरों की जिम्मेदारी दी जाएगी. ये सदस्य घरों में जाकर कांग्रेस के बारे में और उनके अभियान के बारे में बताएंगे. ग्रामीण इलाकों में पार्टी को मजबूती के लिए गांव का भी एक प्रमुख बनाया जाएगा. प्राथमिक इकाई वार्ड पंचायत बूथ कमेटी होगी. बूथों पर सही व्यक्ति का चयन करेगी.

ये भी पढ़ें: कहीं MP में न हो जाए झांसी जैसी घटना, उज्जैन के चरक भवन में Vistaar Reality Check

21 और 22 नवंबर को होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 21 और 22 नवंबर को होगी. इस बैठक की अध्यक्षता पीसीसी चीफ जीतू पटवारी करेंगे. इसमें प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में एजेंडे को रखा जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस के आगे के रुख को तय किया जाएगा. दिसंबर में होने वाले विधानसभा सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

ज़रूर पढ़ें