‘मेरी तरक्की पर रोने वालों…छालों को नहीं देखा होगा’, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह का शायराना अंदाज
मंत्री विजय शाह (फाइल फोटो)
MP News: मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री विजय शाह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था. बयान को लेकर उनकी पूरे देश में किरकिरी हुई थी. अब उनका शायराना अंदाज सामने आया है. खंडवा के रोशनी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाषण देते हुए उन्होंने शायरी के जरिए ‘दर्द-ए-हाल’ बयां किया.
‘…पैरों के छालों को नहीं देखा’
कैबिनेट मंत्री विजय शाह शनिवार को हरसूद विधानसभा क्षेत्र के रोशनी गांव पहुंचे थे. यहां वे मेगा हेल्थ शिविर में शामिल हुए. उन्होंने यहां संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के 196 देशों में से केवल भारत ही ऐसा देश है, जहां आम लोगों को 5 लाख रुपये के इलाज की गारंटी दी जाती है. इसी दौरान उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं जब से चला हूं, मेरी मंजिल पर नजर है, मेरी आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा और मेरी तरक्की पर रोने वालों तुमने कभी विजय शाह के पैरों के छालों को नहीं देखा.
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था विवादित बयान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू के रायकुंडा में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’
ये भी पढ़ें: Air India Flight: दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
इस बयान पर बहुत हंगामा हुआ था. कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने इसे आड़े हाथों लिया था. देश भर में मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए थे. इस मामले का संज्ञान मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने लिया था. बाद में ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और SIT गठित की गई. फिलहाल मामला उच्चतम न्यायालय में है.