MP News: देश के दिल मध्य प्रदेश को मिला ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड’

MP News: मध्य प्रदेशवासियों के बड़ी खुशखबरी है. अंतर्राष्ट्रीय (इंग्लैंड बेस्ड) ट्रेवल मैगजीन 'लक्सलाइफ' की ओर से MP टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवॉर्ड में 'इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड 2024' से नवाजा गया है.
mp news

मध्य प्रदेश को मिला 'इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड'

MP News: देश के दिल मध्य प्रदेश का नाम जल पर्यटन के मामले में न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी ऊंचा हुआ है. जल पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार, अनुभव बढ़ाने और राज्य की जल निकायों में अभिनव पर्यटन संरचनाओं को विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय (इंग्लैंड बेस्ड) ट्रेवल मैगजीन ‘लक्सलाइफ’की ओर से MP टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवॉर्ड में ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड 2024’ दिया गया है.

MP को मिला ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड’

अंतर्राष्ट्रीय (इंग्लैंड बेस्ड) ट्रेवल मैगजीन ‘लक्सलाइफ’ द्वारा MP टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवॉर्ड में ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है. मरीन टूरिज्म अवार्ड्स 2024 में पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव देने वाली दुनिया की सबसे उल्लेखनीय मरीन टूरिज्म व्यवसायों की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया है. मैगजीन द्वारा यह सम्मान मध्य प्रदेश को जल पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार करने, पर्यटन अनुभव बढ़ाने एवं राज्य की जल निकायों में अभिनव पर्यटन संरचनाओं को विकसित करने के लिए दिया गया है.

नवाचारों का प्रतीक

MP टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग वप्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बतया कि यह सम्मान राज्य की प्राकृतिक संपदाओं और पर्यटन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का प्रतीक है. प्रदेश में जल आधारित पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश में जल निकायों के संरक्षण और उनके विकास में विभाग लगातार कार्यशील है.

ये भी पढ़ें- MP की ये 5 जगहें होंगी आदर्श केंद्र के रूप में विकसित, मंत्री प्रह्लाद पटेल ने VC कर दी अहम जानकरी

कई प्रोजेक्ट संचालित हो रहे

उन्होंने बताया कि चारों तरफ जमीन से घिरा होने के बावजूद मध्य प्रदेश की विभिन्न जल निकायों में 37 गतिविधियों का संचालन अधिसूचित 22 जल निकायों में निजी हितधारकों के साथ मिलकर किया जा रहा है. MP पर्यटन विभाग 16 बोट क्लब संचालित कर रहा है. सैलानी आइलैंड में स्कूबा डाइविंग जैसी यूनिक गतिविधि भी हो रही है. 6 क्रूज प्रोजेक्ट चिह्नित किए जा चुके हैं, जिसमें से ओंकारेश्वर में स्टैच्यू ऑफ वननेस से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात तक क्रूज प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो चुका है. 3 क्रूज प्रोजेक्ट के रूट के लिए हाइड्रोग्राफिक सर्वे भी हो चुका है और 3 क्रूज प्रोजेक्ट के रूट सर्वे होना है.

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मध्य प्रदेश को एक प्रमुख अंतर्देशीय जल पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के विभाग के सतत प्रयासों का प्रमाण है, जो आगंतुकों को प्रकृति, संस्कृति और आतिथ्य का अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रही महिला की चलती ट्रेन में डिलीवरी, बेटे को दिया MP के शहर का नाम

ज़रूर पढ़ें