MP News: भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला खादी मॉल, 6 महीने में बनकर होगा तैयार
MP News: मध्य प्रदेश का पहला खादी मॉल भोपाल में बनने जा रहे है. यहां खादी के मॉडर्न और फैशनेबल ब्रांड के कपड़े मिलेंगे. खादी के कपड़े, हैंडीक्राफ्ट और अन्य कुटीर उत्पाद अब खादी मॉल में मिलेंगे. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने टेंडर जारी कर दिया है. ये प्रदेश का पहला और एकमात्र मॉल होगा जहां खादी जुड़े उत्पाद एक ही स्थान पर मिलेंगे.
6 महीने में बनकर तैयार होगा
खादी मॉल के लिए कार्ययोजना तैयार हो चुकी है. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है. ये मॉल 6 महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा. राजधानी भोपाल के महाराणा प्रताप नगर (एमपी नगर) के जोन-1 में ये बनेगा. चित्तौड़ कॉम्पलेक्स में इसे बनाया जाएगा. वर्तमान में इस बिल्डिंग के खादी एम्पोरियम और दूसरे का सरकारी ऑफिस संचालित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: छतरपुर की गर्भवती रानी को किया गया एयरलिफ्ट, एयर एम्बुलेंस सेवा से जच्चा-बच्चा सुरक्षित
खादी एम्पोरियम को खादी मॉल का हिस्सा बनाया जाएगा. खादी एम्पोरियम को छोड़कर बाकी सरकारी ऑफिस को खाली कराया जाएगा. इन सरकारी ऑफिस को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा. बिल्डिंग के स्ट्रक्टचर को बदला जाएगा.
प्रदेश की हस्तकला और गृह उद्योग के ब्रांड होंगे शामिल
पूरे प्रदेश के हस्तकला(हैंडीक्राफ्ट) को भी शामिल किया जाएगा. इस मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर हैंडीक्राफ्ट की स्थाई एग्जीबिशन कम सेल सेगमेंट होगा. इसके अलावा दूसरे ब्रांड को भी शामिल किया जाएगा. इसमें कबीरा और विंध्या वैली जैसे ब्रांड को शामिल किया जाएगा. कबीरा ब्रांड में खादी, सिल्क औैर दूसरे कपड़ों का निर्माता और विक्रेता है. वहीं विंध्या वैली हर्बल प्रोडक्ट बनाता है. इन हर्बल प्रोडक्ट में हर्बल गुलाल, शैंपू, साबुन, तेल और मेहंदी जैसे उत्पाद शामिल हैं.