MP News: मैहर के अमरपाटन में अस्थायी पटाखों की दुकानों में लगी आग, तीन दुकानें जलकर खाक
अमरपाटन: अस्थायी पटाखों की दुकान में लगी आग, तीन दुकानें जलकर खाक
MP News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में रविवार (19 अक्टूबर) को पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन दुकानें जलकर खाक हो गई हैं और दो दुकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.
आग लगने की वजह साफ नहीं
मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के लंका मैदान में बहुत समय से यहां पटाखों की अस्थायी दुकानें दीवाली के समय लगाई जाती हैं. रविवार को भीषण आग लग गई. इसमें तीन दुकानें खाक हो गईं और दो दुकानों के आंशिक नुकसान पहुंचा है. फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. इसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है कि आमजन अपने बच्चों के साथ पटाखा खरीदने पहुंच रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ, हालांकि किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: 2 करोड़ रुपये के नोटों से रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर की हुई सजावट, डॉलर से सजा दरबार, 5 दिन सजी रहेगी झांकी
व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जहां पटाखों की दुकानें लगाई जाती है, वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात रहने जरूरी है. जब अस्थायी दुकानों में आग लगी तो वहां गाड़ी मौजूद नहीं थी. सूचना देने पर गाड़ी आई और आग पर काबू पाया गया. दुकानों में आग लगते ही दुकानदारों ने अपनी जान बचाकर दुकानों से भागे और पटाखों को आग से दूर करने का प्रयास किया. इस हादसे की वजह से पटाखा व्यापारियों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.