MP की बेटी शुचि का इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन, इस टीम से होगा पहले मैच में सामना

MP News: मध्य प्रदेश की बेटी शुचि उपाध्याय का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हो गया है. 27 अप्रैल से कोलंबो में होने वाली सीरीज में शुचि खेलती नजर आएंगी.
mp_suchi

शुचि उपाध्याय

MP News: मध्य प्रदेश की बेटी शुचि उपाध्याय (Shuchi Upadhyay) का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. BCCI ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. मंडला की बेटी शुचि अब देश के लिए मैदान पर खेलती नजर आएंगी. उनका पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ रहेगा.

क्रिकेटर शुचि उपाध्याय का इंडिया टीम में चयन

जबलपुर संभाग के मंडला जिले की बेटी और क्रिकेटर शुचि उपाध्याय का महिला भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हो गया है. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में शुचि 27 अप्रैल से भारतीय टीम के लिए खेलती नजर आएंगी.

कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ होगा पहला मैच

19 साल की एमपी की बेटी शुचि 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी. वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेलेंगी. इस टूर्नामेंट में शुचि उपाध्याय बातौर लेफ्ट आर्म स्पिनर शामिल हुई हैं.

गली क्रिकेट से की शुरुआत

शुचि ने क्रिकेट खेलने के शुरुआत गली से की थी. वह मंडला के रामलीला मैदान नाव घाट से गली क्रिकेट से अभ्यास करते हुए मंडला के स्टेडियम ग्राउंड में मेकल अकेडमी में प्रैक्टिस करने पहुंची. शुचि उपाध्याय ने मंडला के युवा क्रिकेट प्लेयर्स के साथ ओपन टूर्नामेंट में अपनी फिरकी गेंदबाजी से लड़कों को मैदान से बाहर कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Bhopal: भीषण गर्मी और लू के बीच बदला स्कूलों का समय, जानें नई टाइमिंग

पूरे मंडला में खुशी की लहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शुचि के सिलेक्शन से पूरे मंडला में खुशी की लहर दौड़ गई है. क्रिकेटर शुचि को उनके कोच और परिजनों के साथ-साथ सभी जिलेवासियों ने बधाई दी है. बता दें कि शुचि उपाध्याय इन दिनों देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं. इसके पहले नेशनल सीनियर वुमेन टूर्नामनेट में सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने पर प्लेयर ऑफ सीरीज रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- बेटा हमारा ऐसा काम करेगा… बर्खास्त पिता के लिए बेटे ने की वकालत, 11 साल बाद वापस दिलाई नौकरी

ज़रूर पढ़ें