MP News: मंगलसूत्र झपटकर मुथूट फाइनेंस में रख दिया गिरवी, इस तरह पुलिस ने वापस दिलाया, जानिए पूरा मामला
इंदौर में बदमाश महिला का मंगलसूत्र झपटकर भाग गया था.
MP News: इंदौर बच्चे को गोदी में लेकर स्कूल छोड़ने जा रही महिला का मंगलसूत्र झपटकर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलसूत्र स्नेचिंग की पूरी वारदात वहा लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है, जिसके आधार पर कानून के लम्बे हाथ अपराधी की गिरेबान तक जा पहुंचे. फिलहाल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके साथी की तलाश जारी है. मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र ने कालिंदी गोल्ड टाउनशिप की रहने वाली संध्या विश्वकर्मा बुधवार सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी पीछे से आया एक बदमाश उसका मंगलसूत्र खींचकर भाग गया.
संध्या अपने बच्चे को जमीन पर पटककर बदमाश के पीछे भागी, लेकिन बदमाश अपने दोपहिया वाहन चालक साथी के साथ भाग गया. घटना की शिकायत संध्या ने बाणगंगा थाने में की थी. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फूटेज जांचने पर पुलिस को एक बदमाश नजर आ गया. उसके आधार पर पुलिस ने सुखलिया के रहने वाले शशांक चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि मंगलसूत्र छीनने के बाद उसने मुथूट फाइनेंस में जा कर गिरवी रख दिया था. पुलिस ने फाइनेंस कंपनी से मंगलसूत्र जब्त कर लिया है और दूसरे आरोपी अरुण चौरसिया की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: भोजशाला सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए ASI को मिला 2 सप्ताह का अतिरिक्त समय, 22 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों की भूमिका संदेह में
एडिशनल डीसीपीआरए स्नेही मिश्रा ने बताया कि फाइनेंस कंपनी द्वारा सोने के जेवरात बिना बिल देखे गिरवी रख लिया जाता है. फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों की मिलीभगत से लूट और चोरी का लाखों रुपये की सोने की जेवरात फाइनेंस कंपनी में जमा है.