MP News: विजयपुर इलेक्शन रिजल्ट के बाद बाजार बंद, दुकानदारों ने कहा- हिंसा के डर से बंद की दुकानें
MP News: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का शनिवार यानी 23 नवंबर को रिजल्ट जारी किया गया. इस उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के उम्मीदवार रामनिवास रावत को लगभग 7 हजार वोट से हराया. रावत की हार के बाद विजयपुर के बाजार में एकदम सन्नाटा है. दुकानों पर ताले लगे नजर आए.
हिंसा के डर से बाजार बंद
चुनाव परिणाम के बाद विजयपुर के सुनवई रोड इलाके का बाजार अचानक बंद हो गया. यह बंद ना तो किसी ने जबरन किया और ना ही किसी संगठन ने बाजार को बंद करने का आदेश दिया. दुकानदारों ने खुद ही डर के कारण दुकानें बंद करने का फैसला लिया. दरअसल, नतीजे आने के बाद इलाके में असामाजिक तत्वों के उत्पात मचाने का डर था. पहले भी ऐसे चुनावी परिणामों के बाद हिंसा, पथराव और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: मुंबई में सीएम मोहन यादव ने सुनी ‘मन की बात’; बोले- नया करने की प्रेरणा मिलती है, यहीं से इंग्लैंड होंगे रवाना
सुनवई रोड इलाके में रोजाना दुकान सुबह 8 बजे खुल जाती हैं. चुनाव के बाद से शनिवार यानी 23 नवंबर दोपहर से लेकर रविवार तक दुकान नहीं खोली गईं. बताया गया कि विजयपुर विधानसभा सीट पर जब-जब चुनाव होते हैं, तब नतीजा चाहे किसी के भी पक्ष में आए, कुछ असामाजिक तत्व उत्पात मचाने पहुंच जाते हैं. पथराव, मारपीट और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं होती हैं. इसे देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही दुकान बंद करने का निर्णय लिया.
विजयपुर उपचुनाव 2024 की स्थिति
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए. 23 नवंबर को मतगणना की गई. इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की. मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले और रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट मिले. दोनों के बीच जीत का अंतर 7 हजार 364 रहा.