MP News: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, रुक-रुक कर हो रहे थे धमाके, देखें Video

MP News: आग लगने से फैक्ट्री में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है.
MP News

हरदा की एक फटाखा फैक्ट्री में लगी आग

मध्य प्रदेश के हरदा में बड़ा हादसा हुआ है. हरदा की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है. फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि रुक-रुक कर धमाके हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि धमाकों से पूरा शहर हिल गया. मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 59 लोग अभी घायल हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार कई लोगों के अभी भी फैक्ट्री में फंसे होने की आशंका है. प्रशासन मौके पर मौजूद है.

हादसे पर सीएम ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने भोपाल, इंदौर के मेडिकल कॉलेजों और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट में तैयारी करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड के दमकलों को भेजा गया है. घटना को लेकर सीएम ने अधिकारियों से जानकारी तलब की है.

हादसे पर अपडेट

  • मामले को लेकर भोपाल में भी जारी किया गया अलर्ट
  • एम्स और हमीदिया अस्पताल में रिजर्व किए गए बेड
  • भोपाल सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने एम्स और जीएमसी में बेड रिजर्व रखने के दिए निर्देश
  • बोर्न प्लास्टिक सर्जन को ड्यूटी पर तैनात रहने के दिए गए निर्देश
  • भोपाल से भी हरदा भेजी जा रही 108 एम्बुलेंस
  • खंडवा और होशंगाबाद से भी हरदा पहुंच रही एंबुलेंस
  • भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पूरे मामले को लेकर कर रहें निगरानी
  • प्रशासन ने खाली कराए 100 से ज्यादा घर.

ज़रूर पढ़ें